उज्जैन। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में 25 सितंबर को नवलेखा गूगल के विशेषज्ञों ने कहा कि वेबसाइट पर अपनी बनाई हुई खबरें ज्यादा से ज्यादा दें। इन नई खबरों का महत्त्व तभी प्रतिपादित होगा जब उसे देखने वाले लोग वेबसाइट पर अधिक से अधिक होंगे। उन्होंने कहा कि विज्ञापनदाता भी ऐसी ही वेबसाइट को प्राथमिकता देंगे, जिसे अधिक से अधिक लोग ख़बर देखते हैं, जिसके कारण वेबसाइट पर विज्ञापन का लाभ प्राप्त होता है। यह सेमिनार इंदौर में होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा आर.एन.आई. प्राप्त प्रकाशक मौजूद थे।
नवलेखा के आयोजकों ने संबोधित करते हुए कहा कि गूगल द्वारा कैसे अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन प्राप्त किए जा सकते हैं। साथ ही वेबसाइट मालिकों को हिदायत भी दी गई है कि वह ऐसी खबरें नहीं दे जो अन्य जगह पोस्ट की गई हो और उसे अपनी वेबसाइट पर हूबहू प्रकाशित करते हैं। यह किसी भी दृष्टि से उचित नहीं। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर ऐसी भी खबरें नहीं दें, जिससे दर्शक धोखाधड़ी के शिकार होते हो। उन्होंने आपत्तिजनक ख़बरें भी वेबसाइट नहीं दिए जाने की हिदायत दी। सेमिनार के समापन पर नवालेखा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त सभी समाचार पत्रों की वेबसाइट के मालिकों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस मौके पर रीजनल मैनेजर प्रशांत सिंह एवं सुनीता सिंह सहित बड़ी संख्या में बेवसाइट मालिक मौजूद थे।