उज्जैन । दाऊदी बोहरा समाज बुधवार को ईद मनाएंगा। रमजान के 30 रोजे पूरे होने पर ईद का पर्व मनाया जाता है । कोरोना काल के दौरान समाज जनो ने शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए समाज जनो ने घरों में ही नमाज अदा की। कोरोना काल के चलते लगातार दो साल से रमजान का पर्व घरों में ही इबादत कर मनाया । इस साल भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लाकडाउन का पालन करते हुए समाज जनो ने घरों में ही इबादत की। बुधवार को ईद की नमाज़ हर घर में अदा की जाएगी । उज्जैन बोहरा समाज के पीआरओ शेख अली असगर मोअय्यदी ने जानकारी देते हुए बताया कि लाकडाउन के चलते रमजान माह घरों में ही नमाज अदा की गई । आपने बताया कि ईद की नमाज़ घर-घर में ही अदा की जाएगी ।
*बीमारी जल्द खत्म हो दुआ की-* पिछले एक साल से कोरोना बीमारी ने आम जनता को अपनी चपेट में लिया है । बीमारी जल्द से जल्द दूर हो इसके लिए पूरे माह इबादत के दौरान दुआएं की गई ।
कोरोना से ग्रस्त मरीजों को मदद की- कोरोना की चपेट आये मरीजों को समाज के युवाओ ने आक्सीजन के लिए गैस सिलेंडर की निशुल्क व्यवस्था की।
इसी प्रकार शासन प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों और पत्रकारो को मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया गया ।