अमलतास में भर्ती नितिन को मिल रही पर्याप्त इलाज की सुविधा

 *अमलतास अस्पताल में भर्ती मरीज नितीन जैन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है, पर्याप्त ऑक्सीजन सेन्ट्रल ऑक्सीजन लाइन से व ऑक्सीजन सिलेण्डर की भी व्यवस्था की गई है*


उज्जैन 10 मई। उज्जैन निवासी नितीन जैन को कोरोना संक्रमण के कारण अमतलास अस्पताल में विगत 11 दिन पूर्व भर्ती कराया गया था। उनका उपचार पूरी गंभीरता से अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। उन्हें अस्पताल की सेन्ट्रल ऑक्सीजन लाइन से पूर्व से ही दी जा रही है तथा अतिरिक्त ऑक्सीजन की आवश्यकता होने पर तीन ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई है। साथ ही एक ऑक्सीजन काँसंट्रेटर की व्यवस्था भी अतिरिक्त रूप से रखी गई है। मरीज की स्थिति स्थिर है। उल्लेखनीय है कि उक्त मरीज के बारे में सोशल मीडिया पर कतिपय व्यक्ति द्वारा यह प्रचारित किया जा रहा है अमलतास अस्पताल में डॉक्टर मरीज को नहीं देख रहे हैं और उनको लगने वाली हाईफ्लो ऑक्सीजन की व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। यह बात बिल्कुल सत्य नहीं है और मरीज के परिजनों को इस तरह की अफवाह पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। यह जानकारी अमलतास अस्पताल के डायरेक्टर श्री देवेन्द्र दुबे द्वारा दी गई।