पाठ्यक्रम का निर्धारण शिक्षकों के सुपुर्द हो - डाॅ. केदारनाथ शुक्ल महापौर की अध्यक्षता में हुआ निगम का शिक्षक सम्मान समारोह

उज्जैन: विद्यार्थियों के लिये शासन द्वारा निर्धारित किये जाने वाले पाठ्यक्रम के निर्धारण की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी जाना चाहिए। इसमें बार बार बदलाव उचित नहीं है। यह देश आस्तिकों का देश है नास्तिकों का नहीं, यहां गुरू और शिष्य के मध्य कोई भेदभाव ना होकर सम्मान का रिश्ता है।
 उपरोक्त उद्गार संस्कृत विद डाॅ. केदारनाथ शुक्ल ने व्यक्त किये। कालीदास अकादमी में नगर निगम द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए आपने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. राधाकृष्णन जी जब उज्जैन आए थे उस समय मैंने उनसे भेंट की थी और बहुत प्रभावित हुआ था। आपने राष्ट्रीयता और राष्ट्रहित की शिक्षा को महत्व देने की बात कही।
 अध्यक्षीय उद्बोधन में महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला। निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने स्वागत भाषण में अपने शब्दों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्रीमती नीलूरानी खत्री ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की।
आरंभ में अतिथि डाॅ. केदारनाथ शुक्ल, महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, विधायक श्री पारस जैन, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत सहित अन्य अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित अतिथियों का एमआईसी सदस्य श्रीमती कलावती यादव, श्री सत्यनारायण चैहान, श्री राधेश्याम वर्मा, श्रीमती गीता चैधरी, श्रीमती दुर्गा चैधरी, डाॅ. योगेश्वरी राठौर, श्री मांगीलाल कड़ेल, झोन अध्यक्ष श्री राजकुमार ललावत, श्री बुद्धिप्रकाश सोनी, श्री संतोष यादव, उपनेता पक्ष श्रीमती राजश्री जोशी, पार्षद श्री संतोष व्यास, श्रीमती लीला वर्मा, श्रीमती गुलनाज खान, श्री राजेश सेठी, श्रीमती प्रेमलता बैंडवाल, श्रीमती अनीता राठौर, श्रीमती मीना बाथवी, श्रीमती रिंकू बेलानी, श्रीमती निशा सेंगर, श्रीमती शेफाली राव, श्रीमती हेमलता कुंवाल, श्रीमती सपना सांखला, श्रीमती निर्मला कनोदिया, श्रीमती रेखा गहलोत, श्री आत्माराम मालवीय, श्री जफर आलम सिद्दीकी, श्री हिम्मत सिंह देवड़ा द्वारा स्वागत किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि डाॅ. केदारनाथ शुक्ल के साथ उपस्थित शिक्षकगण सुश्री चन्द्र नाहटे, श्री संजय लालवानी, श्रीमती सरोज पाण्डे, श्री नरेन्द्र सिंह सोलंकी श्रीमती अनुपमा शर्मा, श्री अशोक सक्सेना, श्री डी.डी. रायकवार, श्री महेश शर्मा, श्री सुरेश चन्द्र व्यास, श्रीमती ज्योत्सना उपाध्याय, श्रीमती ज्योत्सना गुप्ता, डाॅ. डाली गिरी गोस्वामी, श्रीमती शोभा खामगावकर, श्रीमती सायरा युसुफ, श्रीमती पुष्पलता शर्मा, श्रीमती ज्योति शिन्दे, श्री मनोज उपाध्याय, श्री अरविन्द जोशी, श्रीमती टिंकू परिहार, श्री अविनाश राठौर, श्री के.के. पोरवाल, श्री पुरूषोत्तम कुमार विष्णु, श्री इकबाल नदीम खान, श्रीमती वत्सला त्रिपाठी, सुश्री संजीता शर्मा, श्री हितेश शाह, श्री गणेश गिरी गोस्वामी, श्री बलवीर सिंह ठाकूर, श्रीमती अलका जोशी, श्री नरेश आठिया, श्री ओमप्रकाश बमनावत, श्री गोविन्द प्रसाद कचोले, डाॅ. राजेश ठाकुर, डाॅ. महेश शर्मा, श्री गोवर्धनसिंह कुशवाह, श्रीमती रजनी सिंह, श्रीमती सविता बत्रा, श्री सुनिल अहिरवार, श्री नारायणदास भगवानी, श्रीमती रामकन्या रघुवंशी, श्री याज्ञवल्क दुबे, श्रीमती मिनाक्षी कुरेल, श्रीमती तृप्ती नागर, श्रीमती शागुफ्ता खान, श्रीमती साधना पागे, श्री उमेश भट्ट आनंद, श्रीमती विभा जौहरी, श्री हरगोविन्द मिश्रा, श्री अभय कुमार जोशी, श्री मधुसुदन पुरोहित, शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, शाॅल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी द्वारा किया गया तथा आभार अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक ने प्रकट किया।



वार्ड क्रमांक 50 में सौंदर्यकरण कार्य का लोकार्पण


उज्जैनः नगर निगम वार्ड क्रमांक 50 के पार्षद श्री विकास मालवीय के प्रयासों से वार्ड में स्थित ऋषि नगर चैराहे पर नगर निगम द्वारा 8 लाख रूपए की लागत से रोटरी एवं फाउंटेन का निर्माण करवाया गया है। जिसका लोकार्पण सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा किया गया।
 इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चैहान, झोन अध्यक्ष श्री बुद्धि प्रकाश सोनी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासीगण उपस्थित रहे।