उज्जैन 4 सिंतबर 2019 ।
विशिष्ट वाणिज्य व्याख्यान श्रृंखला के प्रासंगिक अवसर पर वाणिज्य अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालयए उज्जैन
आयोजित व्याख्यान में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा वाणिज्य संकायाध्यक्षए संजय गांधी स्नातकोत्तर महाण् सीधी वाणिज्य विभाग के प्रोण् ;डॉद्ध प्रभाकर सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियोए शोधार्थियों ए संकाय सदस्यो तथा स्टाफ मेम्बर्स के समक्ष अपने विशिष्ट व्याख्यान में वाणिज्य संकाय से संबंधित स्वावलंबन ए स्वरोजगार के की महत्ता को प्रतिपादित किया ।आप ने स्पष्ट किया कि आधुनिक ई.बैंकिंगए ई.बीमा एडिजिटल मार्केट विचारो कि प्रासंगिकता है और इन समस्त अवधारणाओं को अमल करके हम समाज को उन्नति की दिशा में ले जा सकते है साथ ही आपने वाणिज्यिक करियर चिंतन की नितांत आवश्यकता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि हमने आज समय का सदुपयोग नहीं किया तो आने वाली वाणिज्यिक पीढ़ी हमे कभी माफ नहीं करेगी। हमे समसामयिक कॅरिअर अवसरों विचारो पर विचार को भी साकार करना होगा तथा करीयर विचारो पर अमल करके हम हमारे समाज को वाणिज्यिक स्वावलंबन उद्यमिता तथा स्वरोजगार से भी जोड़ सकते हैं
इस अवसर पर वाणिज्य विषय के विद्वान प्रोण्डॉण् महेश शर्माए प्रोण्दवेए प्रोण्ठाकरए
प्रोण्केण्एमण्शर्माएएडॉण्जीण्एलण्खगोड़ेए पूर्व विभागाध्यक्ष एवं पूर्व विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष प्रोण् राकेश ढण्डएने भी अपने विचार व्यक्त किए । वाणिज्य अण्शाण् के शिक्षक डॉण् नागेश पाराशरए डॉण्आशीष मेहताए डॉण् कायनात तंवरए डॉण्अनुभा गुप्ताए डॉण् रुचिका खंडेलवालए डॉण् नैना दुबेए डॉण् परिमिता सिंहएभी उपस्थित थे।इस आयोजन हेतु आगंतुक अतिथियों एवं समस्त विद्यार्थियोध्शोधार्थियों के प्रति आभार प्रदर्शन वाणिज्य अण् शाण् की संकाय सदस्य डॉण् नेहा माथुर ने व्यक्त किया ।