दीप पर्व पर किया शहीद प्रतिमाओं को रोशन। उज्जैन संस्था सरल काव्यांजलि द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीप पर्व पर शहर की शहीद प्रतिमाओं पर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। जानकारी देते हुए प्रचार सचिव श्री विजयसिंह गहलोत ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य समारोह आगर रोड, चरक अस्पताल के पास स्थित नेताजी सुभाष प्रतिमा पर हुआ जिसमें दौलत सिंह कुशवाह , राजेश नायक ,गड़बड़ नागर ने वीर रस की कविताएं सुनाईं सन्तोष सुपेकर , राजेन्द्र देवधरे, नितिन पोळ , डॉक्टर संजय नागर, प्रणव नागर,परमानन्द शर्मा, डॉक्टर पुष्पा चौरसिया, राकेश राव , प्रदीप सरल,मिथलेश मनावत, मुक्तेश मनावत,खूबचन्द कलमोडिया, प्रकाश कोमल आदि सदस्य उपस्थित थे।इसके पश्चात शहर में स्थित महात्मा गांधी, वीर सावरकर, चन्द्रशेखर आज़ाद , श्रीकृष्ण सरल की प्रतिमाओं पर भी रोशनी की गई।।
दीप पर्व पर किया शहीद प्रतिमाओं को रोशन