गौ पुत्र सेना ने रचा इतिहास

*गो पुत्र सेना ने रचा इतिहास*
उज्जैन गो पुत्र सेना ने पड़वा गोवर्धन पूजा के पर्व दिनांक 28/10 /2019 को  अनूठा कार्य कर बाबा महाकाल की धरा उज्जैन को गौरवान्वित किया,, गौ माताओं के लिए भंडारे का आयोजन कर जिसमें कही  बे सहारा गौ माताओं को ढाई क्विंटल गुड़ चने की दाल अन्य सामग्री का मिश्रण का भोग लगाया, गया, साथ ही उनके उपचार का भी प्रबंध किया गया ज्ञात हो कि पूर्व में भी विगत 10  वर्षों से गो पुत्र सेना द्वारा इसी तरह का आयोजन कर गौ माता की सेवा की जाती रही है यह कार्य संस्था द्वारा बारह  महीने चलता है ,चाहे वह नवरात्रि हो, मकर संक्रांति हो, दशहरा, चाहे कोई त्यौहार ,जब भी  इनकी जरूरत पड़ती है यह उस स्थान पर पहुंच जाते हैं एवं निशुल्क सेवा करते हैं उक्त पुनीत कार्य में मुख्य रूप से गो पुत्र अभिषेक बाबा, भरत बाबा, गोवर्धन बाबा, कमल भाई, देवेंद्र भाई, ओम भैया, संतोष भैया, गोपाल भाई, राहुल भाई ,मुकेश भाई, विश्वास दुबे, अन्य गौ भक्त गो पुत्र सेना के साथ ,,वी केयर एनजीओ उज्जैन वाले ग्रुप के मेंबर का विशेष सहयोग रहा ।