असलम लाला ने साइंस कॉलेज में ली अध्यक्ष पद की शपथ

असलम लाला ने ली साइंस कॉलेज में अध्यक्ष पद की शपथ


सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रोग्राम की शुरुआत की गई सभी दलो के प्रमुख छात्र नेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया सभी पूर्व साइंस कॉलेज के अध्यक्षों का सम्मान किया गया मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के अध्यक्ष महेश सोनी जी कार्यक्रम की अध्यक्षता आजाद यादव जी ने की विशेष अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमानुल्लाह खान जी चेतन यादव जी सोनू शर्मा जी विधायक रामलाल मालवीय जी विशेष आमंत्रित सदस्यों में महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष सज्जन सिंह पटेल जी अजय टीकू जी मुकेश हरभजनका जी नरेश गोयल जी जय सिरोलिया जी हाफिज कुरैशी जी समाजसेवी मुकेश खोड़े जी मंच पर उपस्थित रहे स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अर्पण भारद्वाज जी ने किया रामलाल मालवीय जी को कहीं कार्यक्रम में जाना था इसलिए उन्होंने शपथ ग्रहण के पश्चात अपने भाषण में कहा छात्र हित में महाविद्यालय को जहां भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं मुख्य अतिथि के रूप में महेश सोनी जी ने छात्रों को 1969 में महाविद्यालय की स्थापना के बाद से बना हुआ है उस अनुशासन को बनाए रखने की हिदायत दी इस अवसर पर उन्होंने पूर्व में प्राचार्य रहे एचएन शर्मा जी का किस तरह से महाविद्यालय के छात्रों में एक डिसिप्लिन था खौफ था वह बताया और जनभागीदारी एवं प्राचार्य से निवेदन किया कि एक तस्वीर उनकी यहां पर लगना चाहिए ख्वाजा पूर्व सभापति आजाद यादव जी ने भी अपने भाषणों में पुरानी यादों को ताजा किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर इसाक मैडम ने किया जनभागीदारी अध्यक्ष के रूप में असलम लाला ने महाविद्यालय के चार स्तंभ प्रोफेसर छात्र कर्मचारी अभिभावकों को आने वाले 5 वर्षों में महाविद्यालय को लेकर हमारा क्या मास्टर प्लान कैसा होगा जैसे ऑडिटोरियम अकादमी सामाजिक योजना एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को हम साथ मिलकर एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर सार्थक करने का हर संभव प्रयास करेंगे कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी जी ने जिस तरह से कैंब्रिज विश्वविद्यालय और विदेशों का भ्रमण कर मध्य प्रदेश की उच्च शिक्षा को और उच्च किस तरह से बनाया जाए उसको मूल रूप देने का हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे असलम लाला ने कहा कि मंत्री जीतू पटवारी जी की मंशा है यदि महाविद्यालय के विकास में ए ग्रेड के अलावा भी वह राशि चाही गई तो उसके लिए भी मैं हर संभव प्रयास करूंगा.!!


जुलूस के रूप निकले असलम लाला शपथ लेने।
रैली सुबह 12:00 बजे शहर कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ होकर छीर सागर चरक भवन चामुंडा माता चौराहा फ्रीगंज ओवर ब्रिज टावर चौराहा प्रियदर्शनी चौराहा तीन बत्ती चौराहा दुर्गा प्लाजा होते हुए देवास रोड तक विभिन्न संस्थाओं और युवाओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत स्वागत किया गया उसके पश्चात 2:00 बजे के लगभग रैली महाविद्यालय पहुंची रैली में मुख्य रूप से महेश सोनी जी अमानुल्लाह खान साहब साकिर वही खाल वाले हाजी इकबाल साहब रियाज खान साहब फिरोज पठान साहब शकील कुरेशी जी नावेद खान जी नासिर लाला युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव इमरान शाह कमल टेटवाल रईस मंसूरी इरशाद कुरैशी सुरेश सिंह मनीष चौधरी अंतिम जैन जावेद डिप्टी राजेश माहेश्वरी आनंद राय विजय तिवारी नावेद खान तनवीर मेमन आसिफ खान आलम लाला इब्राहिम बंदूक वाला मुकेश खोड़े नवीन बलसारा सुमित नारंग जय कैथवास महेश शर्मा और कई युवा एवं छात्र नेताओं ने गर्मजोशी से वाहन रैली का स्वागत कर रैली को सफल बनाएं कार्यक्रम का आभार डॉ दीपेंद्र रघुवंशी जी ने किया।