जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष असलम लाला शनिवार को लेंगे शपथ।
उज्जैन। सरकार द्वारा माधव विज्ञान महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष के रूप में असलम लाला को नियुक्त किया गया है। भाजपा की पंद्रह साल की सरकार के बाद अब कोंग्रेस नेताओ को विभिन्न समितियों में जगह दी जा रही हैं। इसी कड़ी में असलम लाला को नियुक्ति दी गयी है। माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य तथा जनभागीदारी समिति के सचिव द्वारा इस हेतु आमंत्रण पत्र छपवाकर भेजे गए है।
रैली के साथ पहुचेंगे शपथ लेने लाला।
स्थानीय कोंग्रेस कार्यालय से सुबह 11 बजे असलम लाला खुली जीप में शपथ लेने के लिए निकलेंगे। कोंग्रेस कार्यालय से कॉलेज तक रास्ते मे कई जगह पर मंच बनाकर लाला का स्वागत करने की तैयारी समर्थकों द्वारा की गई है। रैली 12.30 बजे कॉलेज पहुचेगी जहाँ शहर कांग्रेस अध्यक्ष के आतिथ्य में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
छात्र राजनीति से अब तक लंबा राजनीतिक सफर है लाला का।
पढ़ाई के साथ ही माधव आर्ट कॉलेज से राजनीति का सफर शुरू कर लाला कोंग्रेस के कट्टर कार्यकर्ता रहे है। छात्र संघ चुनाव भी बड़े वोटों से जीतकर लाला ने इतिहास बनाया था। इसके बाद कोंग्रेस के विभिन्न संगठनों में लाला को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई जिसको लाला में बखूबी निभाया। इसी के परिणाम स्वरूप लाला को जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।