लघुकथाकारों का सम्मान 23 को
देश की ख्यात लघुकथा हस्तियों का सम्मान 23 नवम्बर को

सन्तोष सुपेकर के अंग्रेजी अनुदित संग्रह का विमोचन भी

उज्जैन। साहित्यकार सम्मान और पुस्तक विमोचन कार्यक्रम 23 नवम्बर शनिवार शाम 5 बजे सुदामा नगर सुपेकर निवास पर आयोजित होगा। जानकारी देते हुए संस्था सरल काव्यांजलि के सचिव डॉक्टर संजय नागर ने बताया कि नई दिल्ली से लघुकथा के ख्यात समालोचक डॉक्टर बलराम अग्रवाल, कोटकपूरा, पंजाब से पंजाबी पत्रिका 'मिन्नीÓ के सम्पादक श्यामसुंदर अग्रवाल एवं जगदीश कुलरियाँ, नाथद्वारा, राजस्थान से ख्यात समालोचक माधव नागदा का संस्था द्वारा सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर सन्तोष सुपेकर के कोलकाता से प्रकाशित काव्य संग्रह 'एक्रोस दी फेसेसÓ (2012 में प्रकाशित काव्य संग्रह 'चेहरों के आरपारÓ का अंग्रेजी अनुवाद) का विमोचन भी होगा। संग्रह पर राजेश साहू (अंग्रेजी व्याख्याता) एवं अनुवादक हीरालाल मिश्र, खड़गपुर (प. बंगाल) अपनी समीक्षा प्रस्तुत करेंगे। साथ ही विभिन्न उपलब्धियों के लिए संस्था के दिलीप जैन, डॉक्टर प्रभाकर शर्मा एवं प्रणव नागर का सम्मान किया जाएगा। अनिलसिंह चन्देल (वरिष्ठ पत्रकार), डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार शर्मा (कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय), शशिमोहन श्रीवास्तव (पूर्व न्यायाधीश), वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र अकेला अतिथि होंगे