अगररोड पर सड़क हादसे..., रहवासी पहुँचे जनसुनवाई में

मकोडियाआम आगर रोड पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं, परेशान रहवासियों ने जनसुनवाई में दिया आवेदन


उज्जैन 03 दिसम्बर।  मंगलवार को अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, श्रीमती बिदिशा मुखर्जी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में आए विभिन्न आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। आगर रोड मकोडियाआम के समस्त रहवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की कि मकोडियाआम पर एक पेट्रोल पम्प स्थित है। जिस वजह से सड़क के आमने-सामने भारी वाहन जैसे ट्रक, बस और मेटाडोर आदि मनमर्जी से कहीं भी खड़े करदिए जाते हैं। इस वजह से अक्सर जाम की स्थिति तो बनती ही है साथ ही आए दिन अक्सर वाहन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। लोगों का अपने बच्चों के साथ पैदल सड़क पार करना तक दूभर हो गया है। अधिकारियों द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। 
अब्दालपुरा निवासी तारा बाई पति स्व.हेमशंकर ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा कच्चे मकान को पक्का बनानें के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक किश्त पिछले वर्ष प्राप्त हो गई थी। परन्तु उसकी दूसरी किश्त अभी तक उन्हें प्राप्त नहीं हो पाई है। इस वहज से ठेकेदार द्वारा मकान का निर्माण कार्य रोक दिया गया है। प्रार्थी द्वारा इस संबंध में नगर पालिका निगम में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। परन्तु अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अत: उन्हें शीघ्र अति शीघ्र दूसरी किश्त दिलवाई जाए। इस पर नगर निगम की प्रधानमंत्री शहरी आवास मिशन शाखा के अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा गया। 
आगर रोड निवासी अनील गुप्ता पिता मुन्नालाल गुप्ता ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा ऋषिनगर स्थित एक संस्थान को दवाई विक्रय की गई थी। उसके ऐवज में उन्हें एक निजी बैंक का चैक प्रदान किया गया था। आवेदक द्वारा बैंक में चैक प्रस्तुत करने पर खाते में पर्याप्त राशि जमा नहीं होने की वजह से चैक कैश नहीं किया गया। जब उन्होंने संबंधित संस्थान से इस संबंध में चर्चा की तो उनके द्वारा राशि देने में टालमटोल की जा रही है। साथ ही संबंधित संस्थान का चैक भी बाउंस हो गया है। अत: संबंधित के विरुद्ध धोखाधड़ी करने के कारण कार्यवाही की जाए। इस पर एलडीएम को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए। 
ग्राम उटेसरा तहसील घट्टिया निवासी भागीरथ पिता भुवान जी ने आवेदन दिया कि गांव में कृषि कार्य करते समय उनके पुत्र की करंट लगने से मत्यु हो गई थी। आवेदक द्वारा दुर्घटना में मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलवाने बाबत आवेदन दिया था, परन्तु अब तक उन्हें राशि प्रदाय नहीं की गई है। इस पर सीईओ जिला पंचायत को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा गया। 
ग्राम उटवास तहसील बड़नगर निवासी नन्दकिशोर पिता पूनमचन्द ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनकी कृषि भूमि के पास पंचायत द्वारा तालाब निर्माण किया गया है। तालाब के पानी की निकासी नहीं होने के कारण उनके खेत में पानी जमा होने लगा है। इस कारण उनकी पूरी फसल नष्ट हो गई है। अत: पानी की निकासी अन्यत्र की जाकर उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। इस पर एसडीएम बड़नगर को मौके पर जाकर निरीक्षण करने और उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। 
मंशामन कॉलोनी, कवेलू कारखाना के निवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की कि कॉलोनी में जल, नलकूप और बिजली की उचित व्यवस्था नहीं की गई है।  इस मोहल्ले में तकरिबन 700 परिवार निवास करते हैं। अत: कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इस पर नगरनिगम आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।