म.प्र. शासन गरीबों के हितार्थ समर्पित है - मंत्री श्री जयवर्धन सिंह हितलाभ वितरण समारोह में 443 हितग्राही लाभान्वित

उज्जैन : मध्यप्रदेश शासन गरीबी अन्नमूलन तथा कमजोर वर्ग के उत्थान के लिये समर्पित होकर कार्य कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हम अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करते रहेंगे।
    यह बात म.प्र. शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री जयवर्धनसिंह ने कही। आज उज्जैन नगर निगम की ओर से आयोजित हितलाभ वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। आपने शासन की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उज्जैन में लाभान्वित हुए हितग्रायिं का उल्लेख किया और उज्जैन नगर निगम द्वारा इस दिशा में किये गए कार्यों की प्रशंसा की। मंत्री श्री जयवर्धन सिंह के मुख्य आतिथ्य में 443 को हितग्राहियों को 87.00 लाख राशि का वितरण किया जाकर लाभान्वित किया गया।
    महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नगर निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के क्रम में किये गए कार्यो का उल्लेख किया और अब तक लाभान्वित हितग्राहियों का जिक्र करते हुए बताया कि निगम गरीबी उन्नमूलन की इन योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू किये हुए है और इन योजनाओं का लाभ शहरी गरीबों को दिया जा रहा है।
    समारोह को निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, नेताप्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र वशिष्ठ, गरीबी उपश्मन विभाग प्रभारी डॉ. योगेश्वरी राठौर ने भी सम्बोधित किया।
    समारोह में विधायक श्री महेश परमार, श्री रामलाल मालवीय, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुसमारिया पार्षद श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री राधेश्याम वर्मा, श्रीमती गीता चौधरी, पार्षद श्रीमती सपना सांखला, श्रीमती गुलनाज खान, श्रीमती हेमलता कुवाल, श्रीमती रेखा गेहलोत, श्रीमती निशा सेंगर, श्री हिमत्तसिंह देवड़ा, श्री आत्माराम मालवीय सम्मिलित रहे। समारोह का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी ने किया।
वार्ड क्र. 25 में 1.13 करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न
उज्जैन : नगर निगम वार्ड क्र. 25 की क्षैत्रिय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर के प्रयासों से निगम द्वारा वार्ड स्थित शा. शालिगराम जी तोमर उ.मा. विधालय में 45 लाख की लागत से किये गए कक्ष एवं मिनी हॉल का निर्माण करवाया गया जिसका लोकार्पण एवं 68.00 लाख की लागत से करवाये जा रहे निर्माण कार्यो का भूमि पूजन मंगलवार को सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, पूर्व यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत द्वारा किया गया।
    इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री राधेश्याम वर्मा, पार्षद श्रीमती शैफाली राव, श्रीमती लीला वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
वार्ड क्रमांक 35 में 1 करोड़ 76 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन संपन्न
उज्जैन : वार्ड क्रमांक 35 की पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती नीलू रानी खत्री के प्रयासों से नगर पालिक निगम द्वारा वार्ड क्षेत्र में 1करोड़ 76 लाख के विभिन्न निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्य करवाया जा रहा है जिसका भूमि पूजन मंगलवार को विधायक श्री पारस जैन, डॉ. मोहन यादव, महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गहलोत द्वारा किया गया।
वार्ड में हरी फाटक चौराहे से गौघाट तक 1 करोड़ 33 लाख की लागत से उद्यान निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य, मंछमान उद्यान में 18 लाख की लागत से जिम उपकरण, शांति नगर में 18 लाख की लागत से आरो प्लांट का निर्माण, हाट बाजार चौराहे पर 5 लाख की लागत से स्वागत द्वार का निर्माण, शांति नगर, साईं धाम कॉलोनी, केशव नगर के मंदिर में 2 लाख की लागत से वाटर कूलर लगाए जाएंगे।
     इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान,श्री राधेश्याम वर्मा, श्रीमती गीता चौधरी ,श्रीमती करुणा जैन ,सर्वश्री विजय चौधरी, सर्वश्री सुरेश गिरी ,विशाल राजोरिया ,बुद्धि विलास उपाध्याय, पंकज मिश्रा,विकास खत्री, प्रकाश जायसवाल ,मनीष श्रीवास्तव एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी गण उपस्थित रहे।
होटल केजीसी के पीछे से तोड़ा अवैध निर्माण
उज्जैन : नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में निगम अमले द्वारा मंगलवार को होटल केजीसी के पीछे बने अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की।