मकर संक्रान्ति पर शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई
उज्जैन 15 जनवरी। मकर संक्रान्ति पर आज शिप्रा नदी रामघाट पर उज्जैन संभाग एवं आसपास के अंचलों से आये श्रद्धालुओं ने पर्व स्नान किया। शिप्रा नदी पर स्नान के लिये नगर निगम द्वारा बैरिकेटिंग, साफ-सफाई, वस्त्र बदलने के स्थान एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। सुरक्षा के लिये घाट के आसपास तैराक दलों की तैनाती की गई। रामघाट एवं अन्य घाटों पर स्नान के लिये शिप्रा नदी में नर्मदा का चार एमसीएम पानी प्रवाहित किया गया। रामघाट पर नर्मदा का पानी पहुंचाने के लिये संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र एवं अन्य अधिकारियों द्वारा देवास बैराज एवं शिप्रा नदी के अन्य स्टापडेमों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया गया कि समय पर नर्मदा का जल रामघाट तक पहुंच जाये।
मकर संक्रांति पर शिप्रा में श्रद्धालुओं की डुबकी