*नयापुरा माकनी स्कूल में पालक-शिक्षक बैठक में उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता व परिणाम पर हुआ मंथन* 
*पालकों ने देखी अपने बच्चों की* 

 *उत्तरपुस्तिकाएं,अभ्यास कॉपियां,दिए महत्वपूर्ण सुझाव* 

 

------------------------- - -------------

 

 *नागदा (धार)* - *11 जनवरी 2029 शनिवार को शासकीय नवीन प्रावि नयापुरा माकनी में आयोजित पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में पालकों से शैक्षणिक गुणवत्ता पर संवाद ,आगामी पांचवीं बोर्ड व अन्य कक्षाओं परीक्षाओं,प्रतिभा पर्व (अर्धवार्षिक)परीक्षा,दक्षता उन्नयन , गृह कार्य,अभ्यास कॉपियों ,प्रश्न बैंक प्रगति आदि पर चर्चा की व पालकों कापियां चैकिंग हेतु प्रदान की गई । जिस पर पालकों ने अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता को देखा और परखा ।* आगामी कार्ययोजना पर सुझाव भी  प्राप्त किए ।

शाला प्रधान गोपाल कौशल ने अर्धवार्षिक, दक्षता एण्डलाइन टेस्ट के परिणामों को पालकों से साझा करते हुए बच्चों के लिखने के तरीकों से अवगत करवाया ।साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति से अवगत करवाया । इस दौरान बच्चों की आदतों, व्यवहार, विशेषताओं एवं इनकी. अभिरुचि को भी अभिभावकों के समक्ष रखा गया ,ताकि वे उनकी प्रतिभाओं को निखारने मे विशेष प्रयास कर सके । अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया ताकि अन्य विद्यार्थी उनसे प्रेरणा लेकर वे भी वार्षिक परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सके । पालकों व शाला परिवार, शाला प्रबंधन समिति,ने शाला पदस्थ सहायक अध्यापिका श्रीमती मनीषा चौहान को दो मिनट मौन रखकर नम आंखों से श्रध्दांजलि अर्पित की 

बैठक में सहायक शिक्षक पप्पू सोलंकी ,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुमन भीलवाड़ा,कालीचरण वर्मा,विद्या बाई राठौड़, निर्भय परमार, जफरुद्दीन शेख,कमल राठौर,वंदना परमार, फरीदा शाह,सहित बडी संख्या मे पालकगण उपस्थित थे ।