उज्जैन. युग दृष्टा युवाओ के प्रेरणा स्तम्भ स्वामी विवेकानंद जी की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वर्णिम भारत मंच के तत्वावधान में इस बार भी युवा संगम का आयोजन टॉवर चोक फ्रीगंज पर शाम 7 बजे से किया जावेगा जिसमे मुख्यवक्ता उत्तर प्रदेश से साध्वी श्वेताम्भरा होगी अध्यक्षीय उद्बोधन महामंडलेश्वर शैलेशानंद महाराज का होगा.
स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी 2011 से स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिन मनाने के लिए युवा संगम कार्यक्रम किया जा रहा है इस बार आयोजन को दस वर्ष पूरे हो जाएंगे.
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित युवा संगम कार्यक्रम की मुख्यवक्ता ललितपुर उत्तरप्रदेश से साध्वी श्वेताम्भरा होगी अध्यक्षीय उद्बोधन महामंडलेश्वर शैलेशानंद जी का होगा साथ अन्य अतिथि भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे इसी अवसर पर युवा कलाकार देशभक्ति प्रस्तुतियां देंगे व युवाओ को प्रोत्साहन देने हेतु वरिष्ठ चित्रकार स्व श्री ओपी भटनागर की स्मृति में पुत्र राजकुमार भटनागर व शशिराज भटनागर की ओर से सम्मान दिया जावेगा.
स्वामी जी का जन्म दिन हिन्दू दिवस के रूप में मनाया जाएगा
स्वर्णिम भारत मंच द्वारा आयोजित देशभक्ति कार्यक्रम युवा संगम को 10 साल पूरे हो जाएंगे
12 जनवरी की शाम टॉवर पर भगवामय रहेगी टॉवर को भगवा झण्डी से सजाया जाएगा आयोजन समिति की तरफ से पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वामी जी के जन्म दिन को हिन्दू दिवस के रूप में मनाने का भी आव्हान किया गया है.
युवाओ को वरिष्ठ चित्रकार स्व. श्री ओपी भटनागर की स्मृति में युवा सम्मान दिया जावेगा.