अंतर्महाविद्यालयीन जिम्नास्टिक प्रतियोगिता सम्पन्न 


उज्जैन। विक्रम विश्व विद्यालय अध्ययनशाला द्वारा अंतर महाविद्यालयीन जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन माधव कॉलेज जिम्नास्टिक सेंटर पर आयोजित की गई। इसमें उज्जैन, नीमच, खाचरौद, शाजापुर आदि शहरों के महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें निम्न खिलाड़ियों का चयन किया गया, जो आगामी अमृतसर (पंजाब) में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय जिम्रास्टिक चैम्पियनशीप में भाग लेंगे। 
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी डायरेक्टर डॉ. निश्चल यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर श्री एम.जी. सुपेकर, ओ.पी. शर्मा, मनोहर शर्मा, डॉ. श्वेता भल्ला, संगीता कारलेकर, अतुल सूर्यवंशी आदि मौजूद रहे। नरेन्द्र श्रीवास्तव, सरफराज अहमद, अविनाश श्रीवास, राकेश खींची, जितेन्द्र शर्मा, संजय जौहरी, दिलीप चौहान आदि निर्णायक के रूप में उपस्थित थे।  जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ उनमें बालक वर्ग में आशुतोष वर्मा, मोहित पंजाबी, रितेश जादव, ऋषीराज चौहान, धीरज नायक, महेन्द्रसिंह भाटी, अभिषेक उपाध्याय व बालिका वर्ग में आर्या बामनीया, ईशीका वैश्य, रानी तारिया के साथ रीदमीक जिम्नास्टिक में विपसना अवस्थी का चयन हुआ है। यह जानकारी आयुष त्रिवेदी ने दी।