आयुक्त द्वारा प्रेषित बजट पर एमआईसी में विचार आरंभ 1071.55 करोड़ की आय और 1071.22 करोड़ का व्यय एवं 33.94 लाख की बचत प्रस्तावित

उज्जैन: बुधवार को नगर निगम एमआईसी की बैठक महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें आयुक्त श्री ऋषि गर्ग द्वारा प्रेषित वित्तीय वर्ष 2020-2021 के आय व्यय बजट पर विचार विमर्श किया गया। आयुक्त द्वारा 1071.55 करोड़ की आय और 1071.22 करोड़ का व्यय एवं 33.94 लाख की बचत प्रस्तावित किया गया है। विचार प्रक्रिया जारी रहने के चलते बैठक को 2 मार्च सोमवार तक के लिये स्थगित किया गया।
    बैठक में एमआईसी सदस्य श्रीमती कलावती यादव, श्री सत्यनारायण चैहान, श्रीमती नीलूरानी खत्री, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चैधरी, श्री राधेश्याम वर्मा, डाॅ. योगेश्वरी राठौर, श्री मांगीलाल कड़ेल, श्रीमती गीता चैधरी, श्रीमती करूणा जैन सम्मिलित रहे।

एंड्राईड EZE TAPE  केशलेस डिजिटल मशीन का शुभारंभ
नगर निगम द्वारा की जाने वाली चालानी कार्यवाही, बाजार वसूली, इत्यादि हेतु एक्सेस बैंक द्वारा 20 EZE TAPE केशलेस डिजिटल मशीन उपलब्ध कराई गई है। जिसका शुभारंभ एमआईसी की बैठक में महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, एमआईसी सदस्य श्रीमती कलावती यादव, श्री सत्यनारायण चैहान, श्रीमती नीलूरानी खत्री, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चैधरी, श्री राधेश्याम वर्मा, डाॅ. योगेश्वरी राठौर, श्री मांगीलाल कड़ेल, श्रीमती गीता चैधरी, श्रीमती करूणा जैन द्वारा किया गया।
    इस मशीन के द्वारा सभी प्रकार के चालान बनाए जा सकते हैं। मशीन द्वारा बनाए जाने वाले चालान की रसीद सम्बंधित को दी जा सकती है तथा चालान का मैसेज सम्बंधित के मोबाईल पर भी चला जाता है। एक्सेस बैंक द्वारा अभी 20 मशीने निगम को उपलब्ध कराई गई हैं जो स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक एवं दारोगाओं की दी गई है।

पहला जुर्माना
    बुधवार को मशीन मिलते ही इस डिजिटल मशीन से स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अजय दायरे द्वारा झोन क्र. 6 अन्तर्गत गंदगी पाये जाने पर 1 हजार का जुर्माना किया गया।


“चक्रतीर्थ पर क्षिप्रा को कब मिलेगा मोक्ष?”
भ्रामक समाचार का खण्डन
नगर निगम द्वारा नियमित रूप से कराई जा रही है सफाई
उज्जैनः क्षिप्रा की सफाई को लेकर कातिपय समाचार पत्र द्वारा 26 फरवरी के अंक में “चक्रतीर्थ पर क्षिप्रा को कब मिलेगा मोक्ष?” शीर्षक से एक भ्रामक समाचार प्रकाशित किया गया है जिसका नगर निगम द्वारा पूर्णतः खण्डन किया जाता है।
    उपरोक्त समाचार पूर्णतः असत्य होकर वास्तविकता से परे है।
    वास्तविकता यह है कि निगम द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार तैनात कर्मचारियों और संसाधनों के साथ नियमित रूप से क्षिप्रा की सफाई कराई जा रही है। क्षिप्रा से गंदगी को दूर करने के क्रम में आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार विभिन्न प्रकार के उपाय अपनाए गए हैं और निगम के जिम्मेदार अधिकारी इस पर नजर रखे हुए हैं।
    कभी कभी नदी के कुछ क्षैत्रों में पानी की कमी होने के चलते कुछ काई या आम लोगों द्वारा फेंकी गई सामग्री जमा हो जाती हैं और गंदगी दिखने लगती है। नगर निगम द्वारा पम्पिंग के माध्यम से भी समाधान के प्रयास किये जाते है। विभिन्न नालों का पानी क्षिप्रा में ना मिले इसके लिये सीवरेज पम्पिंग स्टेशन कार्य कर रहा है जहां से पानी पम्पिंग कर सदावल ट्रीटमेंट प्लांट भेजा जाता है।
    नगर निगम पूरी तरह सजग रहते हुए क्षिप्रा को शुद्ध रखने हेतु प्रयासरत है। किन्तु प्रकृतिक रूप से या अन्जान नागरिकों के कारण जो गदंगी हो जाती है वह अस्थाई होती है जिसका उपचार भी निगम द्वारा निरंतर किया जाता है। यह कहना या सोचना पूर्णतः असत्य और भ्रामक है कि निगम अनदेखी कर रहा है।
वार्ड क्रमांक 53 में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न
उज्जैन: वार्ड क्रमांक 53 के क्षेत्रीय पार्षद श्री सुनील बोरासी के प्रयासों से नगर निगम द्वारा वार्ड क्षैत्र अन्तर्गत बसंत विहार । सेक्टर में क्षेत्रीय रहवासियों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए 26 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीमेंट कंक्रीट रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष के पूर्व श्री दिवाकर नातू,एमआईसी सदस्य डॉ योगेश्वरी राठौर,जॉन अध्यक्ष श्री संतोष यादव एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी गण उपस्थित रहे।