महाशिवरात्रि पर्व पर नगर पालिक निगम ने व्यवस्थाएं


आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने कराईं अब तक की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्थाएं
उज्जैनः महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर नगर पालिक निगम द्वारा इससे पूर्व भी सफलतम व्यवस्थाएं कराई गई हैं किंतु इस बार की व्यवस्थाएं कुछ अलग हटकर हुई हैं। ऐसा महसूस हो रहा था कि मानव सिंहस्थ महापर्व के अवसर पर व्यवस्थाएं की जा रही हों।
        आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने एक सप्ताह पूर्व ही समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं को लेकर न केवल आदेश जारी किए बल्कि अधिकारियों के साथ निरंतर सवेरे दोपहर और रात्रि में महाकाल मंदिर के आसपास, नृसिंह घाट, चार धाम और राम घाट क्षेत्र में भ्रमण कर, आम नागरिकों और पंडे पुजारियों से चर्चा कर  आवश्यकताओं को समझने और उनका आंकलन करने के प्रयास किए ।
      इसी के साथ ही आयुक्त ने समक्ष में स्थल पर उपस्थित रहकर समस्त व्यवस्थाएं स्वयं सुनिश्चित कराईं । विशेष रुप से बुधवार रात्रि से आयुक्त श्री गर्ग अधिकांश समय महाकाल मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में रहे और अधिकारियों कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए व्यवस्थाएं कराते रहे। गुरुवार प्रातः  से देर रात्रि तक और फिर सवेरे तक मंदिर परिसर में ही रहकर सतत नजर रखे रहे ।
     आयुक्त श्री गर्ग के प्रत्यक्ष निर्देशन एवं मार्गदर्शन में नगर निगम ने व्यापक स्तर पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्था, चलित शौचालय व्यवस्था, समुचित साफ सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, कंट्रोल रूम स्थापित कर जनसाधारण के मार्गदर्शन की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं जैसे अतिक्रमण हटाने एवं आवारा मवेशियों पर नियंत्रण करने, मेन रोड सड़कों की धुलाई और सफाई कराए जाने सहित समस्त व्यवस्थाएं बहुत बेहतर अंदाज में पूर्ण कराईं, जिससे हजारों श्रद्धालु प्रसन्न होकर लाभान्वित हुए।
     शुक्रवार को भी आयुक्त श्री ऋषि गर्ग पूरी तरह व्यवस्थाओं से जुड़े रहे, जहां-जहां जो जो कमियां महसूस हुईं उन्हें फौरन दूर करवाते रहे।

महापौर ने भी निरीक्षण किया
    इधर महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने भी अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए निगम की व्यवस्थाएं देखीं तथा श्रद्धालुओं से चर्चा करते हुए उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। निगम की व्यवस्थाओं से महापौर भी प्रसन्न दिखाई दीं।
अटल खेल मेला अंतर्गत राज्य स्तरीय मल्लखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ

 उज्जैनः नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित किए जाने वाले अटल खेल मेला अंतर्गत अमर शहीद राजाभाऊ महाकाल की स्मृति में राज्य स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को सांसद श्री अनिल फिरोजिया,महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल,निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
 नगर निगम द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन ग्रांड होटल परिसर में किया जा रहा है,प्रतियोगिता का समापन रविवार दिनांक 23.02.2020 को किया जाएगा प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 300 से अधिक खिलाड़ियों द्वारा मलखंब का प्रदर्शन किया जाएगा।इस अवसर पर प्रतियोगिता संरक्षक श्रीमती राजश्री जोशी,संयोजक श्रीमती आरती तिवारी,नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी,एमआईसी सदस्य श्री राधेश्याम वर्मा,जोन अध्यक्ष श्री बुद्धि प्रकाश सोनी सर्व श्री सुरेश गिरी,ओम जैन,के.एस.श्रीवास्तव,मोहन बड़ोदिया,विशाल पांचाल,मनोहर गहलोत,राधेश्याम दुबे उपस्थित रहे।
शहर सरकार शिविर 
उज्जैन: शहर सरकार आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत आज शनिवार को झोन ६ के वार्ड 54 में साईबाग कालोनी बगीचे मे  शिविरआयोजित है। आयुक्त श्री गर्ग ने सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण को मय जानकारी के शिविर मे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया है। वार्ड नागरिक शिविर में पधार कर कर लाभांवित हों।