उज्जैन/ कोठी रोड स्थित विक्रम कीर्ति मंदिर में 23 फरवरी रविवार की प्रात: 11 बजे से राजपूत समाज का 26 वाँ राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह तंवर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए.पी.सिंह के आतिथ्य तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री रामवीरसिंह सिकरवार के विशेष अतिथ्य एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री अनिलसिंह चंदेल जी की अध्यक्षता में आयोजित है । जानकारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरदयालसिंह ठाकुर एवं शहर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने दी । परिचय सम्मेलन में प्रविष्टि भरने वालों के लिए बस स्टैंण्ड, रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल पर आने वह जाने के लिए नि:शुल्क वाहन सुविधा, कार्यक्रम स्थल पर नि:शुल्क चाय नाश्ता तथा कार्यक्रम स्थल पर नि:शुल्क भोजन एवं नि:शुल्क गुण मिलान सुविधा भी उपलब्ध रहेगी । व्यवस्था की दृष्टि से विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसका दायित्व जिलाध्यक्ष द्रुपदसिंह पँवार,शहर कार्यकारी अध्यक्ष अशोकसिंह तोमर,चंदरसिंह भाटी एवं उपाध्यक्ष इंद्रवीर सिंह तोमर, प्रकाशसिंह परिहार,अनूपसिंह राणा,शक्तिसिंह बेस,भारतसिंह राठौड़, कोर कमेटी सदस्य अर्जुन सिंह सिकरवार, महामंत्री अनिलसिंह राजपूत,विनोदसिंह बेस,राजेशसिंह दिखित,कपिलसिंह सोलंकी तथा युवा विंग के प्रदेशसचिव दर्शन ठाकुर,युवावीग शहरअध्यक्ष आनंदसिंह खींची,युवावीग संभागीय अध्यक्ष राजा ठाकुर,युवावीग जिला अध्यक्ष घनश्याम सिंह पँवारराम सिंह सोलंकी सुमेर सिंह चौहान राजेंद्र सिंह जादौन को दायित्व सौंपा गया है ।
राजपूत समाज का 26 वाँ राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा