उज्जैन: कोरोना वायरस से बचाव के सिलसिले में उज्जैन नगर निगम और जिला चिकित्सालय के पदााधिकारियों की एक संयुक्त बैठक ग्राण्ड होटल पर सम्पन्न हुई जिसमें महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, आयुक्त श्री ऋषि गर्ग और सीएमएचओ डाॅ. अनुसुईया गवली ने इस बीमारी से बचाव के प्रयासों पर गंभीर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिये।
बैठक में डाॅ. अनुसुईया गवली ने कोरोना से बचाव के विभिन्न प्रयासों का उल्लेख करते हुए निगम द्वारा क्या कार्यवाही की जा सकती है इस पर प्रकाश डाला।
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल और आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने संयुक्त रूप से सहयोग पर सहमति व्यक्त करते हुए निगम के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि -
ऽ निगम की ओर से अपेक्षित थर्मामीटर (स्पेशल मशीन) पर्याप्त संख्या में क्रय की जाकर विभिन्न स्थानों पर जांच में सहयोग किया जाए।
ऽ सार्वजनिक शौचालयों इत्यादि में हाथ धोने के लिये डेटोल या साबुन अनिवार्यतः रखवाए जाएं।
ऽ रैनबसेरा भवनों में एक साथ 20 से अधिक व्यक्तियों को ना ठहराया जाए।
ऽ बुखार, खांसी से पीड़ित मरीजों को रेन बसेरा में ना ठहराते हुए उन्हें जांच, उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा जाए।
ऽ कोरोना से बचाव के उपायों का अधिकाधिक प्रचार प्रसार निगम द्वारा कराया जाए। इस तारतम्य में निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर फ्लेक्स लगवाये गए हैं तथा माईक द्वारा शहर में प्रचार कराया जा रहा है। यही प्रचार नगर निगम के कचरा कलेक्शन वाहनों के माध्यम से भी कराया जाएगा।
अटल खेल मेला निगम सम्मेलन 31 तक स्थगित, कम्युनिटी हाॅल की बुकिंग नहीं
उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत और एमआईसी सदस्य श्री राधेश्याम वर्मा, श्री सत्यनारायण चैहान, डाॅ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चैधरी, श्रीमती गीता चैधरी, श्रीमती करूणा जैन ने एक विशेष बैठक में कोरोना वायरस के कारण शासन के जारी दिशा निर्देशों के परिपेक्ष्य में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया।
निर्णय लिया गया कि:-
ऽ निगम द्वारा जारी अटल खेल मेले की शेष प्रतियोगिताओं को 31 मार्च तक स्थगित किया जाता है।
ऽ नगर निगम का होने वाला बजट सम्मेलन 31 मार्च के पूर्व आयोजित नहीं होगा।
ऽ निगम द्वारा संचालित आनंद धाम 31 मार्च तक बन्द रहेंगे।
ऽ निगम के समस्त कम्युनिटी हालों के लिये 31 मार्च तक की अब कोई नई बुकिंग नहीं की जाएगी।
ऽ चकौर पार्क में चूंकि अवकाश के दिन अधिक भीड़ होती है इसलिये 31 मार्च तक के समस्त शासकीय अवकाशों में चकौर पार्क बंद रहेगा।
20 से ज्यादा नहीं ठहर सकेंगे रेनबसेरा में कोरोना विरूद्ध प्रचार को गति देगा नगर निगम नगर निगम और स्वस्थ विभाग की संयुक्त बैठक हुई