| 7:44 PM (1 hour ago) | |||
|
बाहर से कई फंसे हुए लोगो को नही मिल रहा है भोजन स्वर्णिम भारत मंच की 18 घण्टे चल रही है भोजनशाला
उज्जैन - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील के बाद से ही शहर के हालात बिगड़ रहे
भोजन की आवश्यकता मजदूर वर्ग के साथ साथ ऐसे लोगो को पड रही है जो बाहर से आये हुए थे जिनको जाने का साधन नही मिल रहा है जिसके कारण अब वे उनके घर नही जा पा रहे है ऐसे चार हजार जरूरत मंदो लिए स्वर्णिम भारत मंच ने 22 मार्च से 25 मार्च तक भोजन पैकेट बनवाकर वितरित किये है
जिला प्रशासन की तरफ से भी स्वर्णिम भारत मंच को भोजन बनाकर वितरण की जिम्मेदारी दी है....
स्वर्णिम भारत मंच को जिला प्रशासन की ओर से भोजन निर्माण करने व वितरण करने जिम्मेदारी सौंपी गई है साथ ही आम लोगो के लिए भोजन पैकेट की व्यवस्था पूरे शहर में स्वर्णिम भारत मंच कर रहा है