*वसूली और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें - संभागायुक्त श्री शर्मा* *नगर निगम अधिकारियों कर्मचारियों ने किया संभागायुक्त का सम्मान*

*वसूली और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें - संभागायुक्त श्री शर्मा*
*नगर निगम अधिकारियों कर्मचारियों ने किया संभागायुक्त का सम्मान*
उज्जैन: नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा निगम के पूर्व आयुक्त रहे नवागत संभागायुक्त श्री आनंद शर्मा जी का विशेष स्वागत और सम्मान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित रहे।
    अपने स्वागत और सम्मान के अवसर पर संभागायुक्त श्री आनंद शर्मा ने कहा कि वसूली निगम की रीढ़ की हड्डी के समान है, वसूली के बिना बहुत से कार्य अधूरे रह जाते हैं, लिहाज़ा निगम अधिकारी और कर्मचारी राजस्व वसूली की और विशेष ध्यान दें। इसी के साथ ही सफाई और स्वच्छता को भी अपनी प्राथमिकता में रखें।
    19 जुलाई 1999 से 20 अगस्त 2000 तक उज्जैन नगर निगम के आयुक्त रहे श्री शर्मा ने कहा कि नगर निगम के अमले से मिलकर बहुत अच्छा लगा पुरानी यादें ताजा हुई। निगमायुक्त श्री ऋषि गर्ग के लौटने के पश्चात वे निगम से सम्बंधित बैठक लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
*सम्मान*
    निगम अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री सुनिल शाह, श्री भविष्य खोब्रागड़े, श्री संजेश गुप्ता, जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी सहित करीब 100 अधिकारी कर्मचारियों ने गुलदस्ते और मालाएं भंेट कर श्री शर्मा का सम्मान किया।
*शायरी से सम्मान*
    स्वागत और सम्मान के इस अवसर पर नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी अन्तर्राष्ट्रीय शायर श्री अहमद रईस निज़ामी ने त्वरित शायरी की 4 पंक्तियां पढ़ कर संभागायुक्त श्री आनंद शर्मा का सम्मान किया जिसकी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों ने तालियांे की गड़गड़ाहट के साथ और श्री शर्मा द्वारा मुस्कुराते हुए सराहना की।
*निरंतर जारी है सुअर पकड़ो अभियान*
*शुक्रवार को पकड़े 70 से अधिक सुअर*
उज्जैन: प्रभारी आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार शुक्रवार को उपायुक्त श्री सुनिल शाह, श्री संजेश गुप्ता, श्री भविष्य खोब्रागड़े एवं उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में सुअर पकड़ों अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य अधिकारी श्री धीरज मैना, श्री संजय कुलश्रेष्ठ, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम दुबे, श्री विक्रम सिंह पण्ड्या एवं सम्बंधित ठेकेदार द्वारा नानाखेड़ा क्षैत्र, नानाखेड़ा बस स्टेण्ड, ऋषि नगर एवं प्रगति नगर क्षैत्रों में कार्यवाही करते हुए 70 से अधिक सुअरों को पकड़ा गया। कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों द्वारा तत्थर बाजी कर कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की गई जिस का निगम कर्मचारियों और ठेकेदार कर्मचारियों द्वारा सामना करते हुए कार्यवाही को सतत् जारी रखा। प्रभारी आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने निर्देशित किया है कि कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाए।
*श्री गुरू रामदास जी सराय का लोकार्पण रविवार को*
उज्जैन: नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 22 में निर्मित श्री गुरू रामदास जी सराय का लोकार्पण 8 मार्च 2020, रविवार को किया जावेगा । इस संबंध में निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने बताया कि रामानुज कोट के समीप निर्मित इस भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं प्रातः 11 . 30 बजे लोकार्पण होगा । लोकार्पण कार्यक्रम के अतिथि सांसद श्री अनिल फिरोजिया , पूर्वमंत्री एवं विधायक श्री पारस जैन , महापौर श्रीमती मीना जोनवाल आदि रहेंगे ।