उज्जैन: कोरोना वायरस से बचाव के प्रयासो के मद्देनजर शासन द्वारा 21 दिवसीय लाॅक डाउन घोषित किया गया है जो 14 अप्रेल तक जारी रहेगा। कोरोना वायरस से बचाव एवं लाॅक डाउन का पालन सुनिश्चित कराने के क्रम में आयुक्त श्री ऋषि गर्ग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है।
आयुक्त के निर्देशानुसार निगम इंजिनियरों द्वारा शहर के कुछ स्थानों पर किराना, दुध डेरी, मेडिकल इत्यादि दुकानों पर ग्राहक भीड़ ना करें तथा एक दुसरे से दुर रहे इस हेतु 1 - 1 मीटर पर गोले बनाये जाकर अन्य व्यवसाईयों को निर्देशित किया गया कि वे भी अपनी दुकानों पर गोले बनाए जाना सुनिश्चित करते हुए ग्राहकों को 1 मीटर की दुरी बनाये रखने हेतु प्रेरित करें।
आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे लाॅकडाउन से घबराएं नहीं शासन द्वारा नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से लाॅकडाउन किया गया है। लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक खाद्य सामग्री, फुल फ्रुट, सब्जी, दुध डेरी इत्यादि को समय सीमा में चालू रखे जाने के निर्देश दिये है अतः नागरिक अनावश्यक किसी भी दुकान पर भीड़ ना लगाएं।
इसी के साथ ही आयुक्त के निर्देशानुसार सम्पूर्ण शहर में डीजे वाहन एवं ई रिक्शा के माध्यम से वारयस से बचाव हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है तथा सम्पूर्ण शहर में फागिंग और स्प्रे का कार्य करवाया जा रहा है। निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा सड़कों गलियों और नाले नालियों की समुचित सफाई भी की जा रही है।
*विभिन्न स्थानों की साउण्ड सिस्टम एवं टेंट व्यवस्था*
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार शहर प्रमुख चैराहों पीपली नाका, के डी गेट, छत्री चैक, बेगम बाग, फव्वारा चैक, देवास गेट, टॉवर, मक्सी रोड़ डिपो, मंडी गेट इत्यादि क्षैत्रों में पुलिस प्रशासन के सहयोग हेतु निगम द्वारा टेंट व्यवस्था की जाकर साउंड सिस्टम लगाए गए है। निगम द्वारा लगाये गए साउंड सिस्टम के माध्यम से पुलिस जवानों द्वारा घमने वाले नागरिकों को घर वापस जाने हेतु सचेत किया जा रहा है।
*कन्ट्रोल रूम निरंतर कार्यरत*
इसी के मद्देनजर निगम कन्ट्रोल रूम निरन्तर संचालित है। कन्ट्रोल रूम पर मिलने वाली जनशिकायतों का भी समाधान किया जा रहा है। नागरिक कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 0734-2535244 और 2535323, जलप्रदाय समस्या हेतु 0734-2535300 और 2535337, टोल फ्री नम्बर 18002331454, फायर ब्रिगेड दूरभाष नम्बर 0734- 2535243 और 4010174, 101 एवं कमाण्ड सेन्टर स्मार्ट सिटी के नम्बर 0734- 2520700 एवं 7724896549 पर सम्पर्क कर सकते है।
*अपील *
निगम आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित निम्नानुसार नियमों का पालन करें।
ऽ कोरोना से बचाव के सिलसिले में घोषित 21 दिवसीय लाॅक डाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।
ऽ इस अवधि में आम नागरिकों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। अतः नागरिक अपने घरों में रहकर इसका पालन करें।
ऽ लाॅक डाउन के दौरान दूध डेयरी मिल्क पार्लर सवेरे 6 से 9 बजे तथा शाम 6 से 8 बजे तक, खाद्य सामग्री, किराना सामान, फल सब्जी की दुकानें सवेरे 8 से 1 बजे तक खुली रहेंगी।
ऽ मेडिकल स्टोर निरंतर खुले रहेंगे तथा पेट्रोल पम्प एवं एलपीजी गेस डिलवरी प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक खुले रहेंगे।
ऽ सर्दी जुकाम, खांसी बुखार होने पर टोल फ्री न. 104 पर संपर्क करें। अस्पतालों की ओ पी डी सेवाएं बंद कर दी गई हैं, लिहाजा अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ ना करें
ऽ नागरिक निर्धारित समय में आवश्यक सामग्री खरीदे, दुकानों पर तथा अन्य स्थलों पर एक दूसरे से एक फिट की दूरी बनाए रखें एवं अनावश्यक भीड़ ना करें।
विभिन्न स्थानों पर लगाए साउण्ड सिस्टम
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार शहर प्रमुख चैराहों पीपली नाका, के डी गेट, छत्री चैक, बेगम बाग, फव्वारा चैक, देवास गेट, टॉवर, मक्सी रोड़ डिपो, मंडी गेट इत्यादि क्षैत्रों में पुलिस प्रशासन के सहयोग हेतु निगम द्वारा टेंट व्यवस्था की जाकर साउंड सिस्टम लगाए गए है। निगम द्वारा लगाये गए साउंड सिस्टम के माध्यम से पुलिस जवानों द्वारा घमने वाले नागरिकों को घर वापस जाने हेतु सचेत किया जा रहा है।
विभिन्न चैराहों पर साउण्ड सिस्टम लगाने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर दुकानों के बाहर एक एक मीटर के निशान *लगवाए*