50 ट्रेक्टरों से भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने उज्जैन शहर में किया सेनेटाइज
उज्जैन/ भारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन ग्रामीण द्वारा शुक्रवार को पूरे उज्जैन शहर को सेनेटाइज किया गया। जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान के अनुसार जिला प्रसाशन, नगर निगम के आग्रह पर भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने यह निर्णय लिया कि भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण द्वारा उज्जैन के समीप के मण्डल शिवाजी मण्डल पानबिहार, घट्टिया, ताजपुर एवं उज्जैन ग्रामीण मण्डल के किसान कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 50 ट्रेक्टरों से पूरे शहर में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। शहर में सेनेटाइज के लिए सभी ट्रेक्टरों को एक साथ फायर बिग्रेड परिसर से ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, महापौर श्री मति मीना जूनवाल, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने रवाना किया। इस अवसर पर श्री बोरमुण्डला ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई के मैदान में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर रहे ये योद्धा ना सिर्फ मानव सेवा की मिसाल बन रहे है, बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी है। ग्रामीण के कार्यकर्ता एवं किसान भाई इस विकट परिस्थिति में भी पूरे सेवा भाव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महामारी से निपटने के लिए हरसम्भव प्रयासरत है। सेनेटाइजर के छिड़काव से रेड जोन उज्जैन में कोरोना वायरस के रोकथाम में काफी हद तक मदद मिलेगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री अशोक कटारिया, श्री सुरेश गिरी, श्री मति यशोदा बैरागी, शिवाजी मण्डल पानबिहार मण्डल अध्यक्ष श्री नारायण बोरमुण्डला, घट्टिया मण्डल अध्यक्ष श्री विश्रामसिंह कराड़ा, ताजपुर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्दसिंह जम्बुरा, श्री दिग्पालसिंह कुमार्डी, श्री हीरालाल पंचेड़, श्री सुमेरसिंह चौहान कालूहेड़ा, श्री जगदीशनारायण त्रिवेदी, श्री नरेन्द्रसिंह जलवा, श्री तेजबहादुरसिंह शक्तावत, श्री भरत पटेल गुनई, श्री मनोहरसिंह उंडासा, श्री नारायण माल बकानिया, श्री शंकरलाल देवड़ा बिहारिया, श्री ईश्वरसिंह नईखेड़ी, श्री जगदीश शर्मा कागदी कराड़िया, श्री रणछोड़सिंह बोरमुण्डला, श्री भंवरपालसिंह कागदीकराड़िया, श्री लखन नईखेड़ी, श्री कालूसिंह सरपंच तुमड़ावदा, श्री विश्रामसिंह सरपंच लसुरड़िया, श्री हाकमसिंह रलायता, श्री हाकमसिंह खलाना, श्री विजय गुनई पिपलिया, श्री धारासिंह किठौदा जागीर, श्री दिलीप शर्मा, श्री भरत पटेल धुलेटिया, श्री चंदरसिंह पटेल बड़वई, श्री पदमसिंह पटेल सारोला, श्री रामसिंह विनायगा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।