8 of 5,079 मध्यान भोजन खाद्यान पैकेट वितरण कार्यक्रम 21 अप्रैल को ना करें : विधायक पारस जैन

उज्जैन 20 अप्रैल 2020 :  कार्यालय विकास खंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक उज्जैन के पत्र क्रमांक / स.शि.अ./बीआरसीसी/उज्जैन-शहर/2020/103 उज्जैन, दिनांक : 19/04/2020 द्वारा जो आदेश मध्यान भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय प्रावि/मावि के बच्चो को खाद्य सुरक्षा के तहत खाद्यान पैकेट वितरण कार्यक्रम 21 अप्रैल 2020 को दिये जाने हेतु जारी हुआ है उसका उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ने विरोध करते हुए तुरंत आदेश को निरस्त करने हेतु संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए है । आपने बताया कि, देश-प्रदेश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए क्या उक्त आदेश जारी किया जाना उचित है ? वर्तमान में लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए क्या उज्जैन में छात्र छात्राए या उनके परिजन घर से बाहर निकल पाएंगे ?  क्या उज्जैन में स्कूल में लॉक डाउन का पालन हो पाएगा ? राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि, इस संबंध में उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ने पत्र द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी व प्रमुख सचिव को भी विषय संबंध में अवगत कराया है व इस आदेश को तुरंत निरस्त करने की मांग की है ।