आज से शुरू होगा ऑनलाइन कविता शृंखला लाइन 'सुन भी सुना भीÓ
उज्जैन। पिछले वर्ष आयोजित मध्य प्रदेश के सबसे बड़े ओपन माईक कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए इस वर्ष इसका आयोजन ऑनलाईन किया जाएगा। इस समय देश में ही नही वरण् पुरी दुनियाँ में कोरोना संकट चल रहा है, जिस कारण देश में लॉकडाउन के हालात है। अभी जो समय हम लोगों के पास है, उसका घर बैठे सद्उपयोग कैसे किया जाये? संस्था भरत भूमि नाट्य संस्कृति संस्थान उज्जैन के कलाकारों द्वारा इस विषय पर सकारात्मक चर्चा हुई, जिसमें यह तय किया गया कि क्यों न सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऑनलाईन कविताओं की शृंखला की शुरुआत की जाये। संस्था अध्यक्ष जितेंद्र वाडिया ने बताया कि कार्यक्रम पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा। जिसमें भाग लेने वाले कवि अपनी एक स्वरचित कविता का पाठ करते हुए हमें भेजें, जिसमें चयनित कविताओं को हम अपने पेज पर स्थान देकर सम्मानित करेंगे, जिसमें हर कवि अपनी स्वेच्छा से भाग ले सकता है। उसे बस अपना वीडियो बनाकर हमें हमारे नंबरों पर भेजना होगा। हम चाहते हैं कि यह क्रम आरंभ होने के बाद निरन्तर अबाद चलता रहेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में संस्था उपाध्यक्ष अंकित जोशी हैं, जो सभी प्रकार का ऑनलाइन काम देख रहे हैं। इस ऑनलाइन कवि सम्मेलन में सूत्रधार कवि हरदीप दायले एवं कवि शुभम शर्मा होंगे। ऑनलाइन मार्केटिंग अभिषेक सोलंकी, उमेश गोंदिया, शुभम सारवान का रहेगा। ऑनलाइन बैकग्राउंड म्यूजिक एवं आवाज श्रीमती पूजा जोशी एवं नीलेश, मनोहर का रहेगा। अभी तक हमारे पास दिल्ली, हरियाणा, इंदौर, शाजापुर, राजस्थान, रतलाम, एवं स्थानीय कवियों की एंट्री आ चुकी है।