आयुक्त द्वारा पुलिस सेंटर का निरीक्षण
आयुक्त द्वारा पुलिस सेंटर का निरीक्षण

उज्जैन:  आयुक्त श्री ऋषि गर्ग द्वारा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पहुंचकर सेंटर में तैनात नगर निगम के सफाई अमले से चर्चा करते हुए वहां निगम द्वारा कराई जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आपने चिकित्सकों से भी चर्चा कर सेंटर में रखे गए मरीजों की जानकारी प्राप्त की।  आपने कार्यरत कर्मचारियों को समझाइश दी गई कि सेंटर में कार्य करते समय अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए सुरक्षा उपायों को अपनाएं, पिपीई किट पहनकर ही कार्य करें, कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएं।


आयुक्त ने कंटेंट क्षेत्रों की व्यवस्थाएं देखीं, नए स्थानों पर टेंट लगवाए

उज्जैन: आयुक्त ऋषि गर्ग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमित क्षेत्र जानसपुरा, केडी गेट, पटनी बाजार क्षेत्र का अवलोकन करते हुए वहां कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि संक्रमित क्षेत्र में डोर टू डोर छिड़काव कार्य निरंतर किया जाए,साथ ही क्षेत्र मे जो कैनोपी है वहां कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को समय पर किए गए कार्य की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। आपने गोपाल मंदिर एवं कोट मोहल्ला क्षेत्र में भी अपेक्षित टेंट एवं अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।


छिड़काव कार्य निरंतर जारी

उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने छिड़काव और सफाई कार्य को भी अपनी प्राथमिकताओं में रखा है। आयुक्त खुद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर कर्मचारियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
    आयुक्त के निर्देश पर जन्सापुरा, दानी गेट, भार्गव मार्ग, गोपाल मंदिर, कोट मोहल्ला, बेगम बाग, निलगंगा इत्यादि क्षेत्रों में छिड़काव कार्य कराया गया।


निगम ने सब्ज़ी के ठेले जप्त किए

उज्जैन :  शहर में सब्ज़ी विक्रय पर प्रतिबंध के बावजूद कुछ स्थानों पर ठेले दिखाई देने पर नगर निगम अधिकारी गोपाल बॉयात द्वारा कार्यवाही करते हुए भेरू नाला, पीपली नाका इत्यादि क्षेत्रों से सब्ज़ी के विभिन्न ठेले जप्त किए गए। नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने आम नागरिकों से आग्रह किया है कि  वे लाक डाउन का पालन करें अन्यथा निगम और सख़्त कार्यवाही करेगा।


राशन हेतु संचालित हुए लोडर वाहन

मंगलवार को राशन हेतु निर्धारित लोडर वाहन पाण्ड्याखेड़ी, पंवासा, केसरबाग, शंकरपुर, विक्रम नगर, नागझिरी, गांधीनगर, मणिनगर, जयसिंह पुरा, माराजा ढाबे के पीछे इंदौर रोड़, प्रताप नगर इत्यादि आस पास के क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन विक्रय किया गया, जिनसे बड़ी संख्या में नागरिक लाभांवित हुए।
पशुओं को आहार देने का कार्य निरंतर जारी हैउज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार संचालित कार्यो में एक महत्वपूर्ण कार्य पशुओं को आहार देने का  कार्य निरंतर किया जा रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर विचरण करने वाले गाय कुत्ते इत्यादि पशुओं को निगम कर्मचारियों द्वारा चारा टोस्ट इत्यादि खिलाया जा रहा है।


जनजागरण हेतु प्रचार कार्य निरन्तर जारीउज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु एवं समय समय पर प्राप्त होने वाले शासन के विभिन्न निर्देशो की जानकारी आम नागरिकों तक पंहुचाने हेतु नगर निगम द्वारा निरन्तर प्रचार वाहनो के माध्यम से सम्पूर्ण शहर में जनजागरण एवं प्रचार कार्य निरंतर किया जा रहा है।