आयुक्त के सफाई कार्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लिखा पत्र
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिक्त्सिा अधिकारी को पत्र प्रेषित कर लिखा है कि कोराना के विरूद्ध जमीनी सतह पर कार्य करने वाले 2275 सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराय जाना है। यह किस प्रकार हो सकेगा यह प्रोग्राम सुनिश्चित कर अवगत करावे ताकि उस अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया जा सके।
बुधवार को भी जारी रही ठेले जप्ती की कार्यवाही
बुधवार को शहर में बिना अनुमति संचालीत हो रहे फल सब्जी के ठेलो के विरूद्ध नगर निगम की कार्यवाही निरंतर जारी है।
बुधवार को संचालित हुए लोडर वाहन
बुधवार को राशन हेतु निर्धारित लोडर वाहन मक्सी रोड़, काला पत्थर, आनंद नगर, इंदिरा नगर, संजय नगर, भेरूगढ़, सुदामा नगर, विवेकानंद नगर, सिंधी काॅलोनी, ज्ञान टेकरी गढ़कालिका, पिपनीनाका क्षेत्रों में तथा सब्जी हेतु निर्धारित लोडर वाहन महाकाल सिंधी काॅलोनी, काला पत्थर, वेदनगर, ग्यारसीनगर, ज्ञानटेकरी, शिवनगर, विवेकानन्द काॅलोनी, बिलोटीपुरा इत्यादि क्षेत्रों में विक्रय हेतु पहुंचे जिनसे बड़ी संख्या में नागरिक लाभांवित हुए।
सफाई एवं स्प्रे कार्य
शहर के विभिन्न क्षेत्रों निकास चैराह, शिकारी गली, कमरीमार्ग, इंदिरानगर, शिवशक्ति नगर, गांधी नगर इत्यादि के आस पास के क्षैत्रो में बुधवार को नियमित सफाई कार्य के साथ ही कीटनाशक छिड़काव स्प्रे एवं फागिंग कार्य नियमित रूप से कराया जा रहा है।
पशु आहार
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में और दूरदराज इलाकों में पाए जाने वाले मवेशियों को नगर निगम की ओर से आहार चारा पत्ती कर्मचारियों द्वारा दी गई।
आयुक्त के सफाई कार्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लिखा पत्र