उज्जैन: कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के उपायो तथा इस दौरान नगरिकों को आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में नगर निगम की महत्वपूर्ण भूमिका है। आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के प्रत्येक्ष मार्गदर्शन मे निगम अमला जमीनी सतह पर अपने कर्तव्य पूर्ण कर रहा है।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने प्रशासन द्वारा घोषित अतिसंवेदशील कन्टेनमेंट क्षैत्रों की व्यवस्था के लिये निगम के विभिन्न अधिकारीयों को तैनात किया है। नियुक्त अधिकारी उन क्षैत्रों में निवासरत रहवासियों को आवश्यक सुविधाएं जैसे स्वास्थ, खाद्य सामग्री इत्यादी उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही के लिये अधिकृत किये गये हैं
क्र. कंटेन एरिया नोडल अधिकारी सहयोगी
1. जांसापुरा श्री सुनील शाह
उपायुक्त श्री गोपाल बोयत,
उपयंत्री
2. अंबर कालोनी श्री तेजकरण गुनावदिया,
सहायक आयुक्त श्री गायंत्रीप्रसाद डेहरिया, उपयंत्री
3. कमरी मार्ग श्री पी.सी. यादव,
जोनल अधिकारी श्री मुकेश भाटी,
प्रभारी स्व. निरीक्षक
4. तोपखाना श्री नरेश जैन,
उपयंत्री श्री अजमेरी गौंसर,
प्र. दरोगा
5. दानीगेट श्री सनील जैन,
जोनल अधिकारी श्री चंदगीराम टांकले,
प्र. दरोगा
6. भार्गव मार्ग श्री पवनकुमार चैहान,
अपर आयुक्त श्री मुकेश सारवान,
प्र. दरोगा
7. कोट मोहल्ला श्री रामबाबू शर्मा,
कार्यपालन यंत्री श्री संजय खुजनेरी,
प्र. उपयंत्री
8. नीलगंगा श्री अरूण जैन,
कार्यपालन यंत्री श्री अजय दावरे,
प्र. स्वा. निरीक्षक
निर्धारित व्यवस्थाएं संचालित
इसी के साथ सम्पूर्ण शहर में आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार निर्धारित सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन मेें अति संवेदनशील क्षैत्रों सहित सम्पूर्ण शहर में जारी है निगम की कार्यवाही