उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार नगर निगम अमला पूरी तरह सक्रिय है लॉक डाउन का उल्लंघन कर घूमने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है गुरुवार को कुल राशि रुपये 12,400/- का जुर्माना किया गया।
मोहन नगर, गांधीनगर, अंकपात मार्ग, आगर रोड पर कार्रवाई करते हुए राषि रूपये 5000/- का अर्थदंड किया गया। कार्रवाई में चिमनगंज थाना प्रभारी अभिलाषा मैडम उपस्थित रही।
झोन क्र 06 में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो की प्राप्त लिस्ट अनुसार मोबाइल नंबर से सम्पर्क करके बुरहानुद्दीन पिता हकीमुद्दीन निवासी मुकदल कॉलोनी पर 100ध्-रु, सोनेजा पिता राम किशन निवासी गोपाल पूरा 150ध्-रु, मो. अमीन खा पिता मो. इसरार निवासी वजीर पार्क कॉलोनी पर 100ध्-रु, शारुख पिता मंजूर खा निवासी वजीर पार्क कॉलोनी पर 100ध्-रु, शारुख पिता गुलजार निवासी वजीर पार्क कॉलोनी पर 100ध्-रु, लक्ष्य भटनागर निवासी ऋषिनगर पर 150ध्-रु, शब्बीर पिता चांद खा निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी पर 100ध्-रु मोके पर जाकर लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर प्राप्त संपूर्ण लिस्ट पर जुर्माने की कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार सिंधी काॅलोनी में किराना दुकान से सामान बेचने पर राशि रूपये 1000/- का जुर्माना किया गया। नीलगंगा, हरि फाटक ब्रिज चैराहा, कोरेंटाइन एरिये में बिना मास्क व फालतू घूमने व लॉक डाउन का उलंघन करने वाले 12 व्यक्तियों पर 5600ध्-रु जुर्माने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में स्वास्थ्य अधिकारी संजय कुलश्रेष्ठ धीरज मैना, मुख्य स्वास्थ निरीक्षण पुरुषोत्तम दुबे और निरीक्षक अजय दावरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
करदाता आॅनलाईन कर जमा कराएं- आयुक्त ऋषि गर्ग
उज्जैन: सम्पत्ती करदाताओं के लिये नगर निगम द्वारा विशेष सुविधाओं और छूट का प्रावधान किया है। करदाता इसका उपयोग करते हुए स्वयं भी लाभान्वित हों और निगम को भी सहयोग प्रदान करे।
अयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने शहर के भवन, भूमि स्वामियों से यह अपील की है कि निगम द्वारा घोषित कर, नागरिक आॅन लाईन सम्पत्तिकर एवं जल कर जमा करा सकते है। 30 अप्रैल तक जमा कराने पर किसी प्रकार का जुर्माना नही लगेगा।
एप डाउनलोड करें
ई-नगर पालिका एप डाउनलोड करे ीजजचेरूध्ध्चसंलण्हववहसमण्बवउध्े
कमजंपसेघ्पकबवउण्उचमदंहंतचंसपां
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न क्षैत्रों में विशेषकर कन्टेन्मेंट क्षैत्रों में कीटनाशक स्प्रे कार्य निरन्तर कराया जा रहा है। इसी प्रकार शहर की सफाई व्यवस्था भी जारी है। सड़कों और गलियों के साथ ही नालियों की सफाई भी नियमित कराई जा रही है।
बुधवार को राशन हेतु निर्धारित लोडर वाहन नानाखेड़ा, वेद नगर, आर्डी गार्डी रोड़, क्षीरसागर, त्रिमूर्ति टाॅकीज की गली, संजय नगर, इंदिरा नगर इत्यादि आस पास के क्षेत्रों में विक्रय हेतु पहुंचे जिनसे बड़ी संख्या में नागरिक लाभांवित हुए।
मंडी में भी नहीं हुई नीलामी
पशु आहार
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर विचरण करने वाले गाय कुत्ते इत्यादि मवेषियों को निगम कर्मचारियों द्वारा चारा टोस्ट इत्यादि खिलाया जा रहा है।
आज दिनांक 23.04.2020 की स्थिति में राशन विक्रय:
ऽ पशु आहार:
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में और दूरदराज इलाकों में पाए जाने वाले मवेशियों को नगर निगम की ओर से आहार चारा पत्ती कर्मचारियों द्वारा दी गई।
संक्रमित क्षेत्रों को कनात के द्वारा कवर कराया गया।
शहर के समस्त संक्रमित क्षेत्रों में कीट नाशक का छिड़काव किया गया। साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, ब्लीचिंग पावडर छिड़काव कराया गया।
ऽ पानी टेस्टिंग:
शहर के विभिन्न क्षैत्रों में जाकर नगर निगम पीएचई अमला सप्लाई की जाने वाले पानी की जांच की, पानी में प्रर्याप्त मात्रा में क्लोरीन पाई गयी और पानी पीने योग्य है।
शहर के विभिन्न क्षैत्रों में 7 वाहनों से जागरूकता प्रचार कार्य किया जा रहा है।