बीएसडब्ल्यू छात्र द्वारा स्वयं के खर्चे पर किया गया सेनेटाइजर

बडनगर/उज्जैन। कोरोना वायरस के भीषण प्रहार से लड़ने के लिये प्रत्येक व्यक्ति और संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर निरंतर सेवा कार्य कर रही है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा उज्जैन जिले के विकासखंड बड़नगर के प्रत्येक गांव में ब्लॉक समन्वयक अरूण व्यास के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियां संचालित हो रही है। इसी तरह ग्राम सलवा में बीएसडब्ल्यू के छात्र फुलदास बैरागी के द्वारा स्वयं के खर्चे पर अपने क्षेत्र में सेनेटाइजर किया जा रहा है। पूर्व में भी श्री बैरागी के द्वारा दीवार लेखन कर लोगों को जागृत किया, स्वयं के खर्चे पर मास्क बनाकर वितरित किये जा चुके है, और यह सेवाकार्य निरंतर जारी है। इस कार्य में मंगल भाटी और राजेश बोरना की भी  सहभागिता रही। श्री बैरागी के इस पुनित कार्य की क्षेत्र के सभी निवासियों के द्वारा प्रशंसा की जा रही है। यह जानकारी परामर्शदाता गोपाल सोनी के द्वारा दी गई।