उज्जैन। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यू कोर्स के छात्रों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना वाइरस को लेकर जन जाग्रति का कार्य निरंतर किया जा रहा हैं और उनके इस कार्य में उन्हें स्थानीय लोगो का भी निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है। ये कार्य म.प्र. जन अभियान परिषद् के ब्लैक समन्वयक अरुण व्यास के निर्देशन में चल रहा हैं।
ग्राम ब्राह्मण बरोदा में बीएसडब्लू के छात्र डा. भेरुलाल परमार के द्वारा अपने क्षेत्र में विभिन्न सेवाकार्य किये जा रहे हैं इसी कड़ी में उन्होंने अपने ग्रामीण क्षेत्र के लोगो में जन जाग्रति बढाने के लिए दीवार पर स्लोगन लिखे।
इसी तरह ग्राम भाटपचालाना में भी बीएसडब्लू के छात्र सुनील सेन के द्वारा भी गतिविधिया की जा रही हैं छात्र सुनील सेन ने भी अपने ग्राम भाटपचालाना में कोरोना वाइरस से बचाव के लिए दीवार लेखन का कार्य किया जिससे क्षेत्र के निवासियों को जाग्रति प्राप्त हो।
यह जानकारी परामर्शदाता गोपाल सोनी के द्वारा दी गई।
बीएसडब्ल्यू के छात्रो द्वारा दीवार लेखन कर लोगो को किया जा रहा हैं जागरूक