उज्जैन। देश में कोरोना के कारण लोगों को ठीक ढंग से दोनों समय का खाना भी मुश्किल से मिल रहा है। ऐसे में जमीयत उलमा-ए-हिन्द उज्जैन उज्जैन यूनिट भी लाकडॉउन के बाद से ही जनता की सेवा में लगी है। जमीयत उलमा-ए-हिन्द उज्जैन के मुफ़्ती अजीमुद्दीन ने बताया कि लाकडॉउन के बाद से ही लोगों के लिए सेवा कर रहे हैं। रमज़ान के महीने में स्पेशल ग़रीब परिवारों को एक महीने का कच्चा राशन दिया जा रहा, साथ ही अभी तक हम 1000 परिवारों तक कच्चे राशन की किट पहुंचा चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से शंकरपुर में बनी झुग्गी झोपड़ियों में 50-60 परिवारों को कच्चा राशन की किट बांटी, जिसमें झुग्गी में रहने वाले सभी धर्मों के लोगों को बिना भेदभाव किट दिए और आगे भी जब तक लाकडॉउन लगा है जमीयत उलमा-ए-हिन्द इसी तरह लगे रहेंगे।
बेसहारा लोगों का सहारा बनी जमीयत उलमा-ए-हिन्द उज्जैन यूनिट