भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश द्वारा गरीब परिवारों के लिए
भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा है
दान दाताओं से सहयोग की अपेक्षा है
उज्जैन : भोपाल शहर में कोरोना महामारी, लॉकडाउन के चलते परेशान दैनिक मजदूर वर्ग एवं गरीब परिवार के लिए भोजन के पैकेट बनवाकर गरीबों को वितरण किए जावें इस विषय को भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मुख्य आयुक्त श्री पारस चन्द्र जैन, अध्यक्ष श्री अशोक अर्गल, सचिव श्री आर. के. त्रिवेदी एवं सहायक राज्य आयुक्त श्री राजीव जैन से विचार विमर्श कर मार्गदर्शन मिलने के बाद राज्य मुख्यालय भोपाल में पदस्थ राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्री बी. एल. शर्मा, श्री रामेश्वर सेन वार्डन प्रशिक्षण केन्द्र गांधीनगर भोपाल एवं केन्द्र के स्टाफ के सहयोग से दिनांक 19 अप्रैल 2020 से भोजन के पैकेट तैयार कर वितरण प्रारंभ कर दिया गया है । राज्य मीडिया प्रभारी श्री राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, भोपाल में जब तक लॉक डाउन लागू रहेगा, भोजन पैकेट वितरण का यह कार्य भोपाल में भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश द्वारा निरंतर जारी रहेगा । इस जनसेवा कार्य में सभी दानदाताओं से सहयोग की अपेक्षा है। जो भी दानदाता खाद्य सामग्री देना चाहते हैं वह भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मुख्यालय - शान्ति मार्ग, श्यामला हिल्स, भोपाल - 462017 (मध्यप्रदेश) पर सामग्री दान कर रसीद प्राप्त करें एवं जो दानदाता धनराशि देना चाहते हैं वह संस्था के भारतीय स्टेट बैंक शाखा - जवाहर चौक, भोपाल (मध्यप्रदेश) खाता नंबर - 32108307490 आई एफ एस सी कोड नंबर - SBIN0030387 खाते में सीधे ऑनलाइन RTGS/NEFT द्वारा धनराशि जमा करा सकते हैं साथ ही जो दानदाता एकाउंट पेयी चैक के माध्यम से दान करना चाहते हैं वह राज्य मुख्यालय द्वारा नियुक्त पदाधिकारी (1) श्री बी एल शर्मा, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त मोबाइल नंबर - 9329401042 तथा (2) श्री रामेश्वर दयाल सेन, वार्डन, राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश, भारतीय स्टेट बैंक के पास, गांधी नगर, भोपाल मोबाइल नंबर – 9030663537 पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मोबाइल पर बातचीत करके आकर अपना चैक देकर रसीद अवश्य ही प्राप्त करें ।नगद धनराशि प्राप्त नहीं की जाएगी । जो दानदाता दान देना चाहते हैं और संस्था के मुख्यालय पर लॉक डाउन के चलते नही आ सकते हैं वह दानदाता फोन पर सम्पर्क करेंगे तो संस्था के जिम्मेदारी अधिकारी आपके पास दान सामग्री व धनराशि का एकाउंट पेयी चैक लेने आ जाएंगे ।