भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्राकट्य उत्सव निरस्त कर दस हजार लोगों को भोजन पैकेट बांटेगा कायस्थ समाज
भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्राकट्य उत्सव निरस्त कर दस हजार लोगों को भोजन पैकेट बांटेगा कायस्थ समाज

 

कायस्थ समाज लॉक डॉउन के दौरान  जरूरतमंद  लोगों की मदद करेगा 

उज्जैन। कायस्थ समाज सर्व जाती के लोगो को अपना परिवार मानता है। आज भी कई जातिगत संस्था केवल अपनी ही जाति के लोगो की मदद कर रही है। वहीं दूसरी ओर कायस्थ समाज ने उज्जैनवासियों को अपना परिवार मानते हुए  30 अप्रैल को भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्राकट्य उत्सव निरस्त करने का निर्णय लिया इसके बदले कायस्थ समाज जिला प्रशासन को  सहयोग करने के लिए दस हजार भोजन पैकेट का वितरण करेगा।

 

कार्यक्रम संयोजक दिनेश श्रीवास्तव व अनुपमा श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अप्रैल को  प्राणियों के कर्मो का लेखा जोखा रखने वाले कायस्थ समाज के कुलदेवता भगवान श्री  चित्रगुप्त जी का प्राकट्य दिवस है। इस दिन कायस्थ समाज चल समारोह निकालकर कुटुम्ब रसोई का आयोजन करने वाला था, परंतु कोरोना महामारी से लॉक डॉउन की अवधि बढ़ गयी है। इसलिए संपूर्ण कार्यक्रम निरस्त करके लॉक डॉउन में जरूरतमंद लोगो को अपना परिवार मानते हुए जिला प्रशासन के सहयोग हेतु  कायस्थ समाज की ओर से दस हजार लोगो को भोजन पैकेट वितरित किये जायेंगे। 

 

कटुम्भ रसोई से बनेंगे दस हजार भोजन पैकेट

कायस्थ समाज श्री चित्रगुप्त जी प्राकट्य  दिवस पर कुटुम्ब रसोई का आयोजन करता है इस बार कुटुम्ब रसोई  समाज के घरों के लिए नही बनाते हुए सभी समाज के ऐसे जरूरतमंदलोग जो लॉक डॉउन में परेशान है उन्हें पहुंचाई जाएगी 

जिसके लिए समाज के दानदाताओं ने सहयोग करते हुए  कहा कि भीषण संकट में पूरा उज्जैन ही हमारा  कुटुम्ब है  समाज के लगभग सौ से अधिक लोगो ने खाद्य सामग्री जररतमन्दों के लिए दान दी है  आगे भी दानदाताओ का दान मिल रहा है।