चिकित्सकों को सहजता से उपलब्ध हो पीपीई, मास्क और आवश्यक संसाधन
चिकित्सकों को सहजता से उपलब्ध हो पीपीई, मास्क और आवश्यक संसाधन

उज्जैन। कोरोना की महामारी के बीच उज्जैन में निजी चिकित्सकों को भले ही अपनी स्वयं की डिस्पेंसरी में उपचार करने की छूट दे दी गई हो, बावजूद कोरोना से बचाव में उपयोग में आने वाले आवश्यक संसाधनों के अभाव में शहर के कई चिकित्सक अपनी डिस्पेंसरी नहीं खोल पा रहे हैं। चिकित्सकों को सुरक्षा कीट व अन्य संसाधन सहजता से उपलब्ध होने चाहिए।

प्रायवेट चिकित्सा संघ ने प्रशासन से मांग की कि शहर में निजी डिस्पेंसरी चलाने वाले चिकित्सकों को पीपीई, एन 95 मास्क, चश्में, जूते व उपयोगी दवा मिलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह आवश्यक सामग्री चिकित्सक अपने खर्च पर खरीद सकते हैं परंतु बाजार में यह सहजता से उपलब्ध नहीं हो रही है। इन संसाधनों के अभाव में कई निजी चिकित्सक अपनी डिस्पेंसरी भी नहीं खोल पा रहे हैं, जिससे कई रोगियों के रोग के निदान में परेशानी आ रही है। कोरोना महामारी के बीच जिस प्रकार अन्य डॉक्टर अपनी जान पर खेलकर कोरोना के प्रहार का सामना कर रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा के उपाय भी आवश्यक है। शहर में कई निजी चिकित्सक भी कोरोना के बीच कई रोगियों के रोग के निदान के प्रति कृतसंकल्प हैं। ऐसे में इन चिकित्सकों को कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक संसाधन सहजता से उपलब्ध होना आवश्यक है, ताकि निजी चिकित्सक बिना की बाधा के अपनी डिस्पेंसरी खोल सकें और रोगियों के रोग का निदान कर सकें।