उज्जैन। तराना विधायक महेश परमार के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम द्वारा 32वें दिन भी भोजन वितरण व्यवस्था जारी हैं। विधायक महेश परमार जी के द्वारा 3400 भोजन के पैकेट तराना नगर में जरूरतमंद परिवार जनों को वितरण किये गये तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1700 भोजन राहत सामग्री गोलवा, बरंडवा, नैनावद, झरनावादा, बीजपडी, टुकराल, तथा डाबड़ा राजपूत, नाहरखेङी मे वितरण के लिए वाहनो द्वारा पंहुचाये गये ।
विधायक महेश परमार ने कहा कि चारो तरफ जहां देखो सुनो बस कोरोना की ही बात सुनाई दे रही है। टीवी, मोबाईल, समाचार पत्र सब में एक ही बात कोरोना। लेकिन इस सब के बीच में, मैं आप से यही निवेदन करना चाहता हूं कि आपके धैर्य और संबल के कारण और कोरौना से बचाव की सावधानियों के कारण ही आज तक हम और आप सभी ने जिस सिद्दत के साथ लाकडाउन का पालन अपनी पूरी जवाबदारी को निभाते हुए किया है, इसबात पर आप समस्त तराना विधानसभा के मेरे परिवारजनों पर मुझे गर्व है और आगे भी हम सब मिलकर लाकडाउन की अवधि तक पूर्ण सर्तकता के साथ एक दूजे का सहयोग करते हुए निश्चित ह़ी झ्स कोरोना महामारी से जीतेगे तथा अपनी विधानसभा तराना को सुरक्षित रखकर सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में अपनी एकता,अखण्डता और आपसी भाई चारे का सोहार्दपूर्ण श्रेष्ठ उदाहरण बनकर दिखायेगे । भोजन वितरण व्यवस्था में निंरतर टीम महेश परमार के साथीगण, कैलाश गोठी, सुल्तान खान, पवन बारोड, महेश रावल, हरीश राठौर, रूपा सेठ परमार, धर्मेन्द्र गुर्जर, शाहरुख शाह, टीपु कुरेशी, वरूण गोहर, शहजाद कुरेशी, राजेश मालवीय, मुरली बडे, निक्की राठौर, अशोक यादव, दिपक दवे, दिपक सोंलकी, दिपक जनोलिया, दिपक राठौर, रानु कारपेटंर, दिनेश वर्मा, नईम खान, नईम कुरेशी, आदि काँग्रेस जन प्रतिदिन मानव सेवा के कार्य मे पूर्ण निष्ठा से लगे हैं । यह जानकारी प्रदेश काँग्रेस सचिव संजय यादव गॉधी ने दी।