ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने हेतु की गई विभिन्न गतिविधिया, मास्क भी वितरित किये

बड़नगर/उज्जैन। कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से संबद्ध स्वयंसेवी संस्था 'तेजस्विनी सामाजिक कल्याण हात्याखेडी बड़नगर द्वारा क्षेत्रीय लोगो में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ की गई। इन गतिविधियों में ग्रामीणों को कोरोना वाइरस के लक्षण बताए और सावधानियां बरतने के लिए कहा, आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करवाया, ग्रामीणों के सेनेटाइसर से हाथ धुलाये और ग्रामीणजन हमेशा सेनेटाइसर का उपयोग करे इसके लिए उन्हें प्रेरित भी किया। इसी के साथ में समिति ने विशाल दास बैरागी से 100 मास्क भी बनवाएं और गांव वालों में वितरित कर दिये। इसके साथ ही यह जानकारी दी हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करें, खुले एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थ का सेवन न करें, इसके अलावा अनावश्यक काम ना हो तो घर से बाहर ना निकले जिससे कि हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकें किसी व्यक्ति को खांसी जुकाम या बूखार होतो 1 मीटर की दूरी बनाएं.मान्यता प्राप्त चिकित्सक से उपचार ले. अपने मुंह को मार्क्स रुमाल या गमछे से ढका हुआ रखें, लॉक डाउन का पूरा पालन करते हुए माहवारी को फैलने से रोकने मैं पूरा सहयोग करें। यह जानकारी संस्था अध्यक्ष इन्दर सिंह भाटी एवं अजय प्रजापत ने दी।