उज्जैन संस्था संकल्प समर्थ ऑर्गेनाईजेशन द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के मार्गदर्शन मैं उज्जैन शहर की कुमारी नंदनी तिवारी जो वर्ष 2018 एज ग्रुप 14 मैं पंजाबए पानीपत चंडीगढ़ एवं यूण्पीण् से नेशनल कुस्ती खेल चुकी है की पारिवारिक स्थति लोकडाउन के चलते इतनी ख़राब हो गई की घर मैं खाने तक को परेशानी आ गई उनके पिता घनश्याम तिवारी का पहले ही स्वर्गवास हो चूका है और उनकी मम्मी आरती तिवारी होटल राजकुमार रेस्टोरेंट फ्रीगंज उज्जैन मैं साफ सफाई का कार्य करती हैं अभी लोकडाउन मैं नंदनी अपने परिवार की सहायता के लिए क्षेत्रीय पार्षद के यंहा कई बार गए लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं की इसके आलावा भी गई जगह पर सहायता के प्रयास किये गए लेकिन कोइ सफलता नहीं मिली अंत मैं संकल्प समर्थ की सेवा भावी टीम द्वारा अथक प्रयास कर परिवार की खोज कर उन्हें खाद्य सामग्री की किट उपलब्ध कराइ गई उनकी मां अपनी बिटिया को आई एस अफसर बनाना चाहती है उनका कहना है की बिटिया को पहलवान बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा मैं खुराक नहीं दे पाती हु और बिटिया जब अखाड़े जाती है तो उसकी खुराक बहुत ज्यादा और पोस्टिक चाहिए होती है पारिवारिक स्थति को देखते हुए वे ये सब करने मैं असमर्थ हैं लेकिन माँ बेटी के होंसले को देख कर लगता है एक दिन कामयाबी इनके कदम चूमेगी संस्था के अध्यक्ष विजय शर्मा एवं उनकी सेवाभावी टीम के सदस्य निर्मल हिरवेए चिंतामणि सेनए सपना चौहानए आदि ने देश की बेटी नंदनी को सेल्यूट कर सहायता की और भी कोई भामाशाह बिटिया की सहायता करना चाहे तो उसका न.8815367772 है जिससे आप सीधे नंदनी को सहायता कर सकते हैं