कंटेनमेंट क्षेत्रों में अधिकारी/कर्मचारी अपने घरो में रहे, गुरूवार को किया 15 हजार का जुर्माना बेकरी के साथ बाहर घूमने वालो पर किया जुर्माना
कंटेनमेंट क्षेत्रों में अधिकारी/कर्मचारी अपने घरो में रहे


उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने निगम अमले की सुरक्षा और आम नागरिको मे संक्रमण से बचाने के क्रम मे आदेशित किया है कि प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट क्षैत्रो में निवास करने वाले अधिकारी, कर्मचारी अन्य आदेश तक अपने घरो में ही रहे किसी भी दशा में कंटेनमेंट क्षैत्र से बाहर ना निकले।


गुरूवार को किया 15 हजार का जुर्माना
बेकरी के साथ बाहर घूमने वालो पर किया जुर्माना


उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार जुर्माने की कार्यवाही निरन्तर जारी है शहर के विभिन्न क्षैत्रों में अनावश्यक घूमने वालों, और लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर निगम द्वारा गुरूवार राशी रू. 15,400/- का जुर्माना किया।
    बेकर्स लांच बेकरी द्वारा लाॅक डाउन नियमों का उल्लंघन कर प्रोडक्शन किया जाकर माल बेचा जा रहा था, ज्ञान होने पर नगर निगम अमले द्वारा अचानक दबिश  देकर रूपये 10,000/- जुर्माने की चालानी कार्यवाही की गई। स्वास्थ्य अधिकारी धीरज मैना, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पुरूषोत्तम दुबे, अजय दावरे की इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही।


आर्डी गार्डी काॅलेज के कोरोना वार्ड में सैनिटाइजेशन किया गया


उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न हास्पीटल्स, शासकीय कार्यालय भवनों इत्यादी मे सैनेटाईजेशन कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, धीरज मैना, के नेतृत्व में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम दुबे और मुकेश भाटी द्वारा विभिन्न गली मोहल्लो में स्प्रे कार्य कराया जा रहा है।
    गुरूवार को आर्डी गार्डी काॅलेज के कोरोना वार्ड में भी सेनेटाईजेशन कराया गया तथा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

कोरोना से बचाव के साथ ही जारी है सफाई व्यव्स्था भी



उज्जैन:  नगर पालिक निगम का स्वास्थ्य अमला कठिन परिस्थितीयों में भी कोरोनो वायरस से निपटले के प्रयासो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही सफाई कार्य में भी पूरी मूस्तेदी के साथ लगा हुआ है।  गुरूवार को भी शहर के विभिन्न क्षैत्रों में स्थित बड़े नालो नालियों सड़को एवं गलियो की सफाई व्यवस्था व्यापक स्तर पर कराई गई। कचरा कलेक्शन वाहनो द्वारा घर-घर जाकर कचरा संग्रहण किया गया जिन संकरी गलीयो में कचरा वाहन नही जा सकते है वहा ठैलो के माध्य से कचरा उठवाने की व्यवस्था की गई है।
पानी की जांच भी जारी
    इसी प्रकार शहर के विभिन्न क्षैत्रों में जाकर नगर निगम पीएचई की अमला सप्लाई की जाने वाले पानी की जांच नियमित रूप से कर रहा है।
    आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने आम नागरिको से अपिल की है कि वे जनहित में नगर निगम द्वारा कराये जारहे कार्यो में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। कचरा सड़को पर न डाले, कचरा वाहन आपके द्वारा पर आने पर कचरा निर्धारित वाहन के सुपूर्द करे और अपने घरों में रह कर कोरोना के विरूद्ध जारी इस जंग में  नगर निगम अमले की मदद करे।


ऽ    राशन एवं सब्जी विक्रय:

शहर के विभिन्न क्षैत्रों में लाल गेट, महेश बिहार, गणेशपुरा, पंचामपुरा, शिवपुरा, नाकोड़ा धाम, पंवासा, वललभनगर, सेठी नगर, भावना नगर, तिरूपति काॅलोनी, नागेश्वरधाम, शिवनगर, खण्डेलवाल नगर, पिपलीनाका बड़नगर रोड़, तिरूपति काॅलोनी, इत्यादि के आस-पास के क्षैत्रों में राशन, फल एवं सब्जियों का विक्रय किया गया।

ऽ    पशु आहार:

सम्पूर्ण नगर निगम सीमा क्षैत्र मे आने वाले समस्त वार्डो में पशु आहार दिया गया।

ऽ    कन्टेनमेन्ट क्षेत्र व्यवस्था:

जानसापुरा , दानी गेट, भार्गव मार्ग, अम्बर कॉलोनी, गांधी नगर, बेगम बाग क्वॉरेंटाइन क्षेत्रों में ठेले द्वारा सब्जी विक्रय एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं।
संक्रमित क्षेत्रों में कीट नाशक का छिड़काव किया गया। साफ-सफाई, डोर टू डोर कलेक्शन ब्लीचिंग पावडर छिड़काव कराया गया।

ऽ    जुर्माना:

लाक डाउन का उल्लंघन कर बेकर्स लांच बेकरी द्वारा प्रोडक्शन करने एवं अनावश्यक घूमने वालो पर कुल 15,400 रू. जुर्माना किया गया।

ऽ    पानी टेस्टिंग:

शहर के विभिन्न क्षैत्रों में जाकर नगर निगम पीएचई की अमला सप्लाई की जाने वाले पानी की जांच नियमित रूप से कर रहा है।