कोरोना कमांड सेंटर २४ घंटे संचालित*       स्मार्ट सिटी ऑफिस में कोरोना कमांड सेंटर २४ घंटे संचालित हो रहा है, आयुक्त श्री ऋषि गर्ग खुद उपस्थित रह कर अमले का मार्गदर्शन कर रहे हैं। *विभिन्न क्षेत्रों में कराया गया सैनिटाइजर स्प्रे कार्य*   
कोरोना कमांड सेंटर २४ घंटे संचालित* 

     स्मार्ट सिटी ऑफिस में कोरोना कमांड सेंटर २४ घंटे संचालित हो रहा है, आयुक्त श्री ऋषि गर्ग खुद उपस्थित रह कर अमले का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

*विभिन्न क्षेत्रों में कराया गया सैनिटाइजर स्प्रे कार्य*          

आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार संपूर्ण शहर में  सैनिटाइजर स्प्रे का कार्य  करवाया जा रहा है इसी क्रम में भेरूगढ़ थाना, भेरूगढ़, जेल चौराहा, भैरू नाला, तिलकेश्वर कॉलोनी, 40 क्वार्टर, 10 क्वार्टर, जोशी मोहल्ला, सेफी मोहल्ला बाखल, अंकपात मार्ग, केडी गेट, खजूर वाली मस्जिद, कमरी मार्ग, छोटा सराफा, जहाज गली, बड़ा सराफा, डाबरी पीठा, छत्री चौक, बंबाखाना, नमक मंडी, भागसीपूरा, कलालसेरी, खाराकुंआ, योगेश्वर टेकरी, सब्जी मंडी, लाल मस्जिद, देव साहब की गली, लकड़गंज, आबकारी कार्यालय मेन रोड, शास्त्री नगर, बंगाली कॉलोनी, शासकीय माधवनगर चिकित्सालय, पंचम पूरा क्षेत्र, पुष्पा मिशन हॉस्पिटल, ऋषि नगर, बजरंग नगर, अमृत नगर, बोरी नगर, नीमनवासा, साईं धाम कॉलोनी, शांति नगर, सुदर्शन नगर, राजेंद्र नगर, अंबर कॉलोनी, नीलगंगा थाना, केशव नगर, नागेश्वर नगर, कृष्णा पार्क, एकता नगर, अर्पिता नगर, डी मार्ट के पीछे, वैभव गार्डन के पीछे, तिरुपति हाइट इत्यादि क्षेत्रों में सैनिटाइजर स्प्रे एवं कीटनाशक छिड़काव कार्य कराया गया। 

      इसी प्रकार आयुक्त के निर्देशानुसार अंबर कॉलोनी, दानी गेट, नीलगंगा, भार्गव मार्ग एवं जांसापुरा क्षेत्रों में प्रतिदिन विशेष रुप से सैनिटाइजर स्प्रे कार्य, फागिंग कार्य तथा संपूर्ण क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का कार्य किया जा रहा है। 

*निरंतर जारी है सफाई व्यवस्था*

नगर निगम सफाई अमले द्वारा शहर को कोरोना वायरस के संक्रमण बचाने हेतु नियमित रूप से किए जा रहे प्रयासों के साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था तथा विभिन्न स्थानों पर सड़क धुलाई कार्य भी कराया जा रहा है। शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों देवास गेट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, महाकाल मंदिर क्षेत्र सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था भी कराई जा रही है।