*कोरोना के खिलाफ आयुष विभाग*
*अब तक किया 1,11,700 से अधिक लाभार्थियों को औषधि वितरण*
आज पूरा विश्व एक गंभीर एवं मारक बीमारी कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है । भारत भी इससे अछूता नहीं है । कोविड 19 का संक्रमण भारत में भी तेजी से फैल रहा है ऐसी स्थिति में प्रत्येक राज्य विभाग और व्यक्ति अपने स्तर पर इस जंग में अपना सहयोग दे रहा है । इस जंग में आयष विभाग भी देश और प्रदेण के साथ कमर कराकर खड़ा हो रहा है । आगवत महोदय सायष डॉ . ' के अग्रवाल के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव रोकथाम एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष ( आयर्वेद , होम्योपैथी एवं यूनानी ) औषधियों को प्रदेश में आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं । माननीय आयक्त महोदय आयुष के निर्देश के पालन मे जिला आयष अधिकारी डॉ . मनीषा पाठक के द्वारा उज्जैन जिले गामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 34 कोरोना कॉम्बिट टीम का गठन किया गया है । प्रत्येक टीम में 2 - 2 सदस्य हैं जिसकी मॉनीटरिंग सहायक नोडल अधिकारी द्वारा की जा रही है । डॉ . ओ . पी . पॉलीवाल को संभागीय नोडल अधिकारी बनाया गया है । प्रत्येक टीम घर घर जाकर आयुर्वेद औषधी त्रिकटु चूर्ण , संश्मनी वटी और होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक ऐल्बम 30 के 3 डोज 3 दिन एवं यूनानी औषधी अर्क ए अजीज का वितरण किया जा रहा है । जिला आयुष अधिकारी डॉ . मनीषा पाठक ने बताया कि इस कार्य हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायज उज्जैन श्री क्षितिज सिंघल जी के विशेष सहयोग से अब तक लगभग 195 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 11 हजार 700 आमजन तक औषधियों का वितरण किया जा चुका है । इस कार्य में ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव एवं सरपंच का सहयोग प्राप्त हो रहा है । मीडिया प्रभारी डॉ . विशाल सौलंकी ने बताया कि इसमें लगभग 2800 प्रवासी एवं स्थानीय श्रमिक मजदर शामिल हैं । ये औषधियाँ आयुष की 34 स्थाई औषधालयों में भी उपलब्ध हैं । औषधियों के वितरण के साथ आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाये भी बताये जा रहे हैं । डॉ . मनीषा पाठक एवं डॉ . ओ . पी . पॉलीवाल ने अपने अधीनस्थ सभी अधिकारी / कर्मचारियों के सेवा भाव एवं जिम्मेदारी से कार्य करने की सराहना की है ।
*प्रधानमंत्री राहत कोष हेतु चेक प्राप्त किया*
अखिल भारतीय आयुर्वेद महा सम्मेलन नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ एस एन पांडे जी के नेतृत्व में, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ वासुदेव काबरा जी के मार्गदर्शन में प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 51000 रुपये की सहायता राशि IAS श्री ऋषि गर्ग जी कमिश्नर नगर पालिका निगम उज्जैन को भेंट की। इस अवसर पर प्रांतीय सचिव डॉ मुकुल पिन्डावाला, जिला अध्यक्ष डॉ चंद्र शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष डॉ के एन गेहलोत उपस्थित थे, कोरोना वायरस से सम्बंधित बनाये गए सेंटर पर इन चारों चिकित्सकों के साथ साथ भूत पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजेश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष डॉ गौरव त्रिवेदी, भूत पूर्व सचिव डॉ दिनेश जोशी, डॉ सुदर्शन कौर, डॉ मणीन्द्र व्यास, आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
*ह्रदय रोग और मधुमेह रोग सम्बंधित परामर्श प्राप्त करे !!!*
कोरोना संक्रमण के दौरान ह्रदय रोग और मधुमेह रोग सम्बन्ध में परामर्श और जानकारी देने हेतु डॉ घनश्याम शर्मा MD द्वारा फेसबुक लाइव सेशन के माध्यम से ह्रदय रोग और मधुमय रोग सम्बंधित परामर्श देंगे सभी नागरिको से अपील की जाती है की उज्जैन स्मार्ट सिटी के फेसबुक पेज पर फेसबुक लाइव से जुड़ कर अपनी जिज्ञासा का समाधान प्राप्त करे
DATE - 10.04.2020
DAY - FRIDAY TIME -11.00 AM
निम्नलखित लिंक के माध्यम से हमारे पेज पर जुड़ सकते है
*नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी की पहल को डायटीशियन मेघा चंदेल ने सराहा*
डायटीशियन मेघा चंदेल द्वारा उज्जैन स्मार्ट सिटी और नगर पालिक निगम उज्जैन को इस सराहनीय पहल के लिय धन्यवाद प्रेषित किया !!
उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा स्मार्टसिटी उज्जैन के फेसबुक पेज पर फेसबुक लाइव के माध्यम से डायटीशियन मेघा चंदेल द्वारा लाइव कोरोना संक्रमण सम्बंधित परामर्श और सुझाव दिए गए इस लाइव सेशन के दौरान कमेंट के द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नो का जवाब देकर कोरोना संक्रमण सम्बंधित जिज्ञासा का समाधान किया गया इस फेसबुक लाइव सेशन में 2.2K से भी अधिक लोगो द्वारा फेसबुक पेज पर जुड़ कर जानकारी प्राप्त की
*भोजन से वंचित नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य निरंतर जारी*
आयुक्त श्री ऋषि घर के निर्देशानुसार ज़िला प्रशासन द्वारा निर्धारित भोजन पैकेट वितरण व्यवस्था में नगर निगम द्वारा अपने अधिकारियों के माध्यम से सहयोग किया जा रहा है। गुरूवार को विभिन्न ज़ोन क्षेत्रों में वितरण किये गए भोजन पैकेट इस प्रकार रहे ....
जोन क्रमांक 1 1750 पैकेट जोन क्रमांक 2 1750 पैकेट जोन क्रमांक 3 1750 पैकेट जॉन क्रमांक 4 1225 पैकेट एवं जोन क्रमांक 5 में 1100 पैकेट कुल 7575 भोजन पैकेट वितरित किए गए।