कोरोना की विषम परिस्थिति में महालक्ष्मी अपार्टमेंट के सेवाभावी लोगों ने किया रक्तदान
उज्जैन: लॉयन संजय सक्सेना ने बताया की कोरोना की विषम परिस्थिती में कई लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ रही है। ऐसी परिस्थितियों में माधव सेवा न्यास एवं लायंस क्लब उज्जैन गोल्ड के संयुक्त तत्वाधान में जिला अस्पताल के सहयोग से महालक्ष्मी अपार्टमेंट के रहवासियों ने 7 यूनिट रक्तदान किया गया। माधव सेवा न्यास के रजत मेहता, लखन धनगर व लॉयन विशाल गांधी के प्रयासों से यह नेक कार्य संपन्न हुआ। इस दौरान सुभाष जी बैरागी, आनंद जैन, विकी भाटिया, तन्मय नीमा, कुलदीप सिंह, अंसार हुसेन आदि ने रक्तदान किया। लॉयन आलोक ऐरन ने बताया कि रक्तदान करते समय सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सभी सावधानियों का पूरा ध्यान रखा गया।