लोधी समाज ट्रस्ट उज्जैन द्वारा किया जा रहा है खाद्यान्न वितरण
उज्जैन। कोरोना की इस संकट की घड़ी में लोधी समाज ट्रस्ट द्वारा प्रशासन एवं सरकार के सहयोग के लिए समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों के साथ-साथ अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को भी आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। समाज के अभय नरवरिया व रजनी नरवरिया ने बताया कि लोधी समाज उज्जैन ट्रस्ट द्वारा यह निर्णय लिया गया कि संकट की इस घड़ी में जिन भी जरूरतमंद समाज बंधुओं को व अन्य समाजजनों को आवश्यकता होगी, ट्रस्ट द्वारा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। समाजजनों द्वारा अभी 50 परिवार का लक्ष्य था, अब 100 जरूरतमंद परिवारों को सामग्री उपलब्ध कराने का लक्ष्य लिया है। इस अवसर पर समाज के ट्रस्टी मोहनलाल नरवरिया, ओम राजपूत, अशोक राजपूत, बुद्धिलाल लोधी, अमृतलाल लोधी, जीवन नरवरिया द्वारा समाज के रीता नरवरिया, रघु नरवरिया, देवेंद्र लोधी, विवेक लोधी, मोहन नरवरिया, रमेश वर्मा, जगदीश लोधी, विनोद वर्मा, कुणाल लोधी, संदीप कौशल, संतोष राजपूत, देवांक माते, महेंद्र लोधी, संदीप नरवरिया आदि समाज जनों का सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही और अधिक समाज जनों एवं सहयोगियों से सहयोग करने का अपील की है ताकि और अधिक परिवारों में खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जाए।