मुख्यमंत्री से आरडीगार्डी कॉलेज मे कोरोना टेस्टिंग लैब खोलने की मांग विधायक श्री जैन ने की

उज्जैन 20 अप्रैल 2020 : उज्जैन को कोरोना मुक्त करने और जल्द से जल्द इसकी जाँच उज्जैन में ही होने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ने आज फ़ोन पर बात करके उज्जैन के आर.डी. गार्डी कॉलेज में टेस्टिंग लैब खोलने की माँग करी जिससे की जाँच का परिणाम जल्दी प्राप्त हो सके। उज्जैन में अभी कई और जाँच होना बाक़ी हैं और साथ ही जो जाँच हेतु सैम्पल गए है उनका परिणाम भी जल्द आए इसके लिए प्रदेश के प्रमुख सचिव को भी पत्र लिखकर अवगत कराया हैं।


राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ने पूर्व में भी इस तरह का पत्र मुख्यमंत्री को लिखते हुए कहा कि, कोरोना की जाँच उज्जैन में भी चालू करवाई जाए जिससे जाँच में हो रही देरी को कम किया जा सके । इसके लिए आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा भी प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है जो स्वीकृति हेतु प्रक्रिया में है । कृपया इसकी अनुमति शीघ्र-अतिशीघ्र दिलवाने की कृपा करें । आपने अपने पत्र में आगे लिखा है कि, प्रदेश और उज्जैन शहर के प्रशासन,  डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ़, निगम के लोग, पुलिस, मीडिया साथी, ऊर्जा विभाग के साथी और वो सभी लोग जो भी इस सेवा में निरंतर जनहित में कार्य कर रहे हैं उन सभी को मेरी और से बहुत-बहुत धन्यवाद।