निगम द्वारा अधिकृत लोडर वाहनों से निरंतर जारी है सब्जियों एवं राशन सामग्री का विक्रय*
निगम द्वारा अधिकृत लोडर वाहनों से निरंतर जारी है सब्जियों एवं राशन सामग्री का विक्रय*

आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार नागरिकों की सुविधा हेतु राशन एवं सब्जी की उपलब्धता को सुनिश्चित किए जाने हेतु निगम द्वारा अधिकृत किए गए लोडर वाहनों एवं हाथ ठेलाें द्वारा नियमित रूप से शहर के समस्त क्षेत्रों में पहुंचकर नागरिकों को सब्जियां एवं राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

सम्पूर्ण शहर में 884 हाथठेला विक्रेताओं द्वारा नागरिकों के घरों तक पहुंच कर सब्जी एवं फलों का विक्रय किया गया। आयुक्त द्वारा गठित दल द्वारा निरीक्षण के दौरान जोन क्रमांक 1 में 140 सब्जी वाले व 19 फल वाले, जोन क्रमांक 2 में 75 सब्जी वाले 7 फल वाले, जोन क्रमांक 3 में 105 सब्जी वाले 22 फल वाले, जॉन 4 में 125 सब्जी वाले 16 फल वाले, जोन क्रमांक 5 में 155 सब्जी वाले व 15 फल वाले, जोन क्रमांक 6 में 180 सब्जी वाले 25 फल वालों द्वारा शहर के सभी गली मोहल्लों में जाकर फल एवं सब्जी  विक्रय कार्य किया गया।

       इसी प्रकार किराना एवं सब्जी विक्रय वाहन द्वारा देसाई नगर, नागझिरी, अभिलाषा कॉलोनी, निजातपुरा, क्षीर सागर कॉलोनी, बहादुरगंज, सुदामा नगर, हीरा मिल की चाल, अरविंद नगर, गोपालपुरा, लक्ष्मी रोड, नानाखेड़ा, साईं नाथ कॉलोनी, ऋषि नगर, देवास रोड, अभिलाषा कॉलोनी, इंदौर रोड, सुभाष नगर, फ्रीगंज, भेरूगढ़, शिवांश सिटी, महानंदा नगर, पार्श्वनाथ  सिटी, महाश्वेता नगर, वागेश्वरी माता के आसपास का क्षेत्र, तीन बत्ती चौराहे के आसपास के क्षेत्र  निकास,  नागझिरी, लालपुल, मंगल कॉलोनी, शिवानी सिटी, इंदिरा नगर, शिप्रा बिहार आदि विभिन्न क्षैत्रों में किराना एवं सब्जी विक्रय की गई।

*शुद्ध पेय जल प्रदाय हो रहा है, आयुक्त के निर्देश पर पानी की जांच जारी*                                *उज्जैन* - *शहर में शुद्ध जल प्रदाय होता रहे और नागरिकों को किसी भी प्रकार की शिकायत ना हो, इस हेतु आयुक्त श्री ऋषि गर्ग जी ने पी एच ई अमले को निर्देशित किया है कि शहर में घूम कर घर घर पहुंच कर पानी के सैंपल प्राप्त कर स्थल पर ही जांच की जाए, इसी तारतम्य पी एच ई अमले ने विभिन्न क्षेत्रों विभिन्न घरों में जा कर पानी चेक किया, पानी में पर्याप्त क्लोरीन पाया जा कर पानी पूरी तरह शुद्ध पाया गया*                   

      *आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने निर्देशित किया है कि इस प्रक्रिया को निरंतर जारी रखा जाए और यदि कहीं कोई शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल समाधान कराया जाए*

      उल्लेखनीय है कि शहर में  गंदे पानी सप्लाय को लेकर कुछ बात सामने आई थी, उसी तारातम्य में आयुक्त के निर्देश पर  कार्यपालन यंत्री के मार्गदर्शन में  सहायक यंत्री अतुल तिवारी , उपयंत्री दिलीप नौघाने, जी.पी.डेहरिया, राकेश नरवरिया  की टीम  द्वारा भरतपुरी, ऋषि नगर, वेद नगर, भाटी कॉलोनी, महावीर नगर, झरण कॉलोनी, बम्मनवाड़ा, आर्यसमाज रोड, योगेश्वर टेकरी,  क्षीरसागर,निजातपुरा,फाजलपुरा, मेट्रो टाकीज की गली आदि में पानी चेक किया गया   तथा भैरूगढ टंकी क्षेत्रके सेम्पल लिए गए। सभी क्षेत्रों के पानी में सही मात्रा में क्लोरिन पायी गयी व पानी पीने योग्य पाया गया। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 15 अवंतीपुरा , नाई गली , मेहता गली , वामनेशवर महादेव की गली, अब्दालपुरा, बुधवारिया , गीता कालोनी क्षेत्रों में भी पानी का परीक्षण किया गया जो सही पाया गया। मौसम परिवर्तन ‌के कारण पानी में हल्का पीलापन दिखाई देना स्वाभाविक है जिसके कारण लोगों में संशय है।

सभी नागरिकों से अनुरोध है कि विभाग द्वारा प्रतिदिन प्रदाय किए जाने वाला पानी पूर्ण रुप से पीने योग्य है ।विभाग पूर्ण मुस्तैदी से सभी नागरिकों को पेय हेतु शुद्ध जल प्रदाय करने को कटिबद्ध है। सुरक्षा की दृष्टि से विभाग द्वारा प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों के जल सेम्पल लिए जाकर सतत टेस्ट किए जा रहे हैं।उक्त जानकारी कंट्रोल रूम प्रभारी कमलेश कजोरिया द्वारा दि गई ।

 

*विशेष वाहन के माध्यम से पशुओं को खिलाया जा रहा है चारा टाेस्ट एवं बिस्किट*

आयुक्त श्री ऋषि गर्ग द्वारा कर्फ्यू के दौरान मूक जानवरों की चिंता करते हुए निगम के वाहनों को विशेष रुप से अधिकृत किया जाकर अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि इन वाहनों के माध्यम से संपूर्ण शहर में घूम कर सड़क पर विचरण करने वाली गाय कुत्ते सहित अन्य जानवरों को चारा, टोस्ट एवं बिस्किट खिलाने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त के निर्देशानुसार निगम कर्मचारियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर गाय, कुत्तों एवंअन्य जानवरों को टाेस्ट एवं बिस्किट, चारा इत्यादि खिलाए जा रहे हैं।