उज्जैन। मध्यप्रदेश में शिवराजसिंह चौहान के होते हुए इंदौर के गोकुलदास हार्ट हॉस्पिटल में गरीब जनता को लूटा जा रहा है। सर्दी, खांसी, निमोनिया के रोगियों को जनरल वार्ड में भर्ती कर प्रतिदिन के ९०० रुपए, आक्सीजन के १०० रुपए प्रति घंटा तथा डॉक्टर के प्रत्येक दौरे के १००० रुपए लिए जा रहे हैं। वहीं राशि भी अग्रिम जमा करवाई जाती है। ऐसे में मुख्यमंत्री को सभी निजी अस्पताल के डॉक्टरों को आदेश जारी कर प्रत्येक दौरे को नि:शुल्क व संस्था का शुल्क आधा कर प्रदेश की जनता पर भार कम किया जाना चाहिए। यह मांग सलीम अहमद ने की।
निजी अस्पतालों में हो रही लूट