परिवारों को राहत पंहुचाने, आगे आयी संकल्प टीम
उज्जैन, कोरोना19 के अन्र्तगत संस्था संकल्प समर्थ आर्गेनाईजेषन द्वारा षहर में कोरोना से लाकडाउन के पीडित लगभग 217 परिवारों को जीवन-यापन हेतु विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई गई और अभी सेवा के 567 परिवार मदद की प्रतिक्षा में हैं । संस्था द्वारा मध्यप्रदेष जन अभियान परिशद् उज्जैन के सहयोग से षहर के ऐसे 90 परिवारों को जो बाहरी मजदूर, चैकिदार, विद्यार्थी, तलाक षुदा महिलाऐ, विधवा महिलाओं एवं वृद्ध महिला पुरूश को खादय् सामग्री उपलब्ध कराई गई, षहर के ऐसे परिवार जिनका कोरोना की वजह से कामकाज छुट गया पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं और वे काम करना चाहते थे उन्हे नगर पलिका निगम उज्जैन के पंकज सेठिया कि सहायता से सब्जी के पास स्वीकृत कराकर रोजगार उपलब्ध कराया ताकि वे अपने परिवार का भरण पोशण कर सकें तथा संस्था द्वारा उन्हे आस-पडोसियों कि भी सहायता करने के लिये भी प्रेरित किया गया संस्था अध्यक्ष विजय षर्मा की टीम के सेवाकार्यकर्ता रोहित गोठवाल, अभिशेक मारू, विकास राय, चिन्तामनी सेन, नम्रता मरमट, दुले सिंह, नेहा डोंगरे, निर्मल हिरवे, आदि ने षोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर लोगों को इसका महत्व बताकर उपयोग में लेने की अपील कर जागरूक किया ।
परिवारों को राहत पंहुचाने, आगे आयी संकल्प टीम