प्राकट्य दिवस प श्री चित्रगुप्त भगवान को मिष्ठान का लगेगा भोग
जिसे ग्रहण करेंगे उज्जैन नगर के दस हजार लोग
लॉक डॉउन के पालन में कायस्थ समाज के घर घर जलेंगे दीपक ...
उज्जैन। प्राणियों के कर्मो का लेखा जोखा रखने वाले श्री चित्रगुप्त जी भगवान के प्राकट्य दिवस पर कायस्थ समाज अपने आराध्य देव को मिष्ठान का भोग लगाएगा जिसका वितरण उज्जैन नगर के दस हजारों लोगों तक किया जावेगा सर्व विदित है कि संसार में जितने भी प्राणी है उंन्हे मोक्ष उनके कर्म के आधार पर ही मिलता है जिनका हिसाब किताब धर्मराज जी के समक्ष चित्रगुप्त भगवान रखते है 30 अप्रैल को गंगा सप्तमी तिथि पर चित्रगुप्त जी प्राकट्य दिवस है जिसे कायस्थ समाज बड़ी धूम धाम से मनाता है लॉक डॉउन में कायस्थ समाज के घरों में दीपक जलाकर मंदिरों में मिष्ठान का भोग लगाया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रगुप्त के प्राकट्य दिवस पर कायस्थ समाज लॉक डॉउन के कारण मुसीबत झेल रहे लोगो को अपना परिवार मानता है इसलिए 30 अप्रैल को होने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्राकट्य उत्सव निरस्त किया गया है तथा चल समारोह व कटुम्ब रसोई के आयोजन में जितनी राशि खर्च हो रही थी उसके बदले दस हजार लोगों तक प्रसाद स्वरूप भोजन पैकेट वितरित किये जायेंगे इसी के साथ ही चित्रगुप्त मंदिरों में केवल पंडित द्वारा आरती के बाद भोग लगाया जाएगा शाम को समाज जन घर घर दीपक भी जलाएंगे।
भोजन पैकेट वितरण के लिए समाज जनो का मिला समर्थन .....
आयोजन समिति की अनुपमा श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ समाज सदैव सभी के दुख दर्द में खड़ा होता है आज हमारे शहर में कोरोना के कारण लॉक डॉउन होने से हजारों की संख्या में ऐसे लोग है जो रोज कमाते खाते है। उनके चूल्हे बंन्द न हो इसलिए कायस्थ समाज के लोगो ने दस हजार लोगों तक भोजन पैकेट वितरण करने हेतु आर्थिक सहयोग भी किया है जिसमे कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ ,श्रीमति मुकुल श्रीवास्तव, राजकुमार भटनागर ,मोतीलाल श्रीवास्तव ,मीरा निगम ,कैलाश चन्द्र निगम, उर्मिला श्रीवास्तव , चंद्रमोहन श्रीवास्तव ,चेतना श्रीवास्तव ,अजय श्रीवास्तव ,डॉ एसके श्रीवास्तव , दिलीप कुमार निगम ,प्रदीप गौड़ , अमित सक्सेना , देवेंद्र श्रीवास्तव , डॉ अनुभव प्रधान , आशीष निगम ,सीमा निगम , भारत श्रीवास्तव, ,रूप किशोर कुलश्रेष्ठ ,गोपाल कृष्ण निगम , राजभूषन श्रीवास्तव ,गीता सक्सेना , पद्मा श्रीवास्तव , भावना श्रीवास्तव ,अनामिका श्रीवास्तव ,प्रीति सक्सेना , जितेंद्र श्रीवास्तव ,प्रशांत निगम ,सुनील कुलश्रेष्ठ आदि का सहयोग मिला है।