उज्जैन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बचाव एवं रोकथाम के लिए सभी हर संभव प्रयासरत है। लाकडाउन के दौरान समाज के जरूरतमंदों चिन्हित को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट ने कच्ची खाद्य सामग्री का वितरण का कार्य शुरू किया है। जो एक बडा सहारा साबित हो रही है । समाज के प्रति परिवार को आटा, नमक, दाल, चावल, तेल, शक्कर, चायपत्ती, हल्दी और मिर्च समाज के जरूरतमंदों (चिन्हित) को निशुल्क वितरण किये जा रहे हैं । ताकि किसी भी परिवार को लॉक डाउन के दौरान परेशानियों का सामना ना करना पड़े । ट्रस्टी गोपाल राठौर, मिडिया प्रभारी राहुल राठौर , अरुण राठौर ने बताया कि शहर में समाज के जरुरतमंद सौ परिवारों को राशन अब तक वितरित किया जा चुका जो सतत जारी है। ट्रस्ट ने कोराना वायरस महामारी में समाज के भामाशाहों से तन मन धन से सहयोग का निवेदन किया है।ट्रस्ट संरक्षक श्री तेजकुमार राठौर एवं अध्यक्ष श्री शिवनारायण राठौर (अंजुषा) सचिव पुरुषोत्तम राठौर (सामगी वाले), कोषाध्यक्ष सुरेश राठौर ट्रस्टी शैलेन्द्र राठौर (बिल्डर), छगनलाल राठौर, छोटेलाल परिहार, आशीष राठौर, संतोष राठौर (डंफर), सत्यनारायण सोलंकी, लक्ष्मीनारायण चौहान, मेहरबान सिह राठौर, गोपाल राठौर का सराहनीय सहयोग मिल रहा है। राठौर समाज ट्रस्ट ने कोराना वायरस महामारी के बचाव हेतु सभी लोगों से अपने घरों में रहने का आव्हान किया है, जिससे कोराना से जीत सके। ।लाकडाउन का प्रशासन द्वारा दिये जा रहे आदेशों निर्देशों का पालन करे।
राठौर समाज ट्रस्ट द्वारा लगातार किया जा रहा है निशुल्क किराना किट वितरण